भोपाल। पुलिस मैदान नेहरू नगर पर खेली जा रही पांचवी स्व.एन के राई स्मृति टूर्नामेंट में आज खेले गए मैच में मास्टर एकादश ने एस बी को 37 रन से और पोस्टल ने सदय एकादश को 10 विकेट से पराजित किया।
पोस्टल और सदय एकादश के मध्य खेले गए मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सदय एकादश ने 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 114 रन बनाए। आर एस ठाकुर ने 40, मयंक राज 20 ,संजय ने 14 रन बनाए। मनोज शेट्टी ने 5 विकेट लिए. जवाबी पारी खेलते हुए पोस्टल ने अभिषेक भंडारी 96 व महेंद्र 15 रनों की मदत से मात्र 7 ओवर में जीत दर्ज की। अभिषेक भंडारी मैन ऑफ द मैच रहे।
एक अन्य मैच में मास्टर एकादश ने पहले खेलते हुए विकास यादव 52, नरेंद्र 37 ,प्रदीप भार्गव 34, प्रशांत 26 रनों की मदत से 5 विकेट पर 173 रन बनाए। नागेन्द्र सिंह और अमित ने दो दी विकेट लिए। जवाब में एस बी 136/7 रन ही बना सकी। नरेंद्र 20 अमित 18 नागेन्द्र ने 17 रन बनाए। नरेंद्र रायकवार को 2 सफलता मिली उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।