भोपाल: बीडीसीए सारंग अंडर 13 लीग प्रतियोगिता में आज सेंट माइकल एवं अंकुर अकादमी के मध्य मैच खेला गया जिसमें अंकुर अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम मात्र 115 रनों पर ऑल आउट हो गई । सेंट माइकल की तरफ से दक्ष ने पांच तथा अद्विक ने तीन विकेट प्राप्त करें। जवाबी पारी खेलते हुए सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी ने 115 रनों का लक्ष्य तीन विकेट के नुकसान पर बनाकर यह मैच आसानी से 7 विकेट से जीत लिया। सेंट माइकल की तरफ से मानवेंद्र ने 41 तथा हिमांशु ने 37 रनों की पारियां खेली । मानवेंद्र एवं हिमांशु को संयुक्त रूप से मेन ऑफ द मैच सेंटमाइकल क्रिकेट अकादमी के कोच एस एम गुफरान एवं सलमान खान द्वारा दिया गया।