नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में आज सातवां मैच खेला जाना है। आज रुतुराज गायकवाड की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होना है। मैच सीएसके के घर यानी चेन्नई में होगा। आज के मैच की खास बात ये है कि ये मुकाबला दो युवा कप्तानों के बीच भिड़ंत का होगा। लेकिन आज के मैच में चेन्नई की पिच कैसी रहेगी, यहां पर गेंदबाज अपना कारनामा दिखाएंगे या फिर बल्लेबाज कमाल करेंगे,
अब तक आईपीएल 2024 में चेन्नई में खेला जा चुका है एक मैच
चेन्नई के एमएस चिदंबरम स्टेडियम पर आज इस साल के आईपीएल का दूसरा मैच खेला जाएगा। इससे पहले पहला ही मैच यहां हुआ था, तब सीएसके के सामने आरसीबी की टीम थी और चेन्नई ने इस मैच को आराम से अपने नाम किया था। आरसीबी ने यहां पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए थे, वहीं सीएसके ने आराम से 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। यानी बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही।
चेन्नई के एमए चिदंबरम की कैसी रहेगी पिच
इस बीच माना जा रहा है कि दूसरे मैच में भी बहुत बड़ा स्कोर तो देखने के लिए शायद नहीं मिलेगा, लेकिन पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है, क्योंकि अभी नई पिच तैयार की गई है। सीएसके के लिए तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने शुरुआत में ही आरसीबी को कई झटके दिए और चार विकेट निकालने में कामयाब रहे। वहीं आरसीबी के लिए कैमरन ग्रीन ने दो और यश दयाल ने एक विकेट लिया। यानी ज्यादा विकेट तेज गेंदबाजों के नाम रहे। कर्ण शर्मा ने भी एक शिकार किया। वैसे तो चेन्नई की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है, लेकिन पिछले मैच में तेज गेंदबाज हावी रहे, ऐसा ही कुछ आज के मैच में भी देखने के लिए मिल सकता है।
आईपीएल 2023 के फाइनल की टीमें फिर से आमने सामने
आज आईपीएल में उन दो टीमों के बीच मैच है, जो साल 2023 के फाइनल में भिड़ी थीं। हालांकि इस एक साल के भीतर दोनों टीमों के कप्तान बदल गए हैं। आईपीएल 2023 के फाइनल में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी थे और जीटी की कप्तानी हार्दिक पांड्या संभाल रहे थे। लेकिन अब चेन्नई की कमान रुतुराज गायकवाड के पास है और गुजरात टाइटंस केर् कप्तान शुभमन गिल हैं। देखना होगा कि आज के मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है।