नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024-25 में विदर्भ टीम के कप्तान करुण नायर ने जमकर रन बनाए और अपनी बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया। उनकी टीम को फाइनल में कर्नाटक के हाथों हार मिली और ये टीम चैंपियन बनने से चूक गए, लेकिन करुण इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में उभरे। करुण के इस प्रदर्शन के बाद माना जा रहा था कि शायद भारतीय वनडे टीम में उनकी एंट्री हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
करुण नायर को भारतीय वनडे टीम में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्यों नहीं चुना गया इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया। यही नहीं जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया गया था उसके बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि वो करुण के इस प्रदर्शन से खुश हैं, लेकिन फिलहाल उनके लिए टीम में कोई जगह नहीं बन रही थी।
पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने चयनकर्ताओं के फैसले का समर्थन किया और बताया कि 15 सदस्यीय टीम से नायर को बाहर करना क्यों सही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गावस्कर ने कहा कि उन्हें कहां फिट करना चाहिए। आप केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की जगह ले सकते थे। केएल इस टीम के लिए दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे और 2023 विश्व कप के दौरान उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। मुझे नहीं लगता कि भारतीय क्रिकेट टीम ने उसके बाद बहुत ज्यादा वनडे क्रिकेट खेला है। श्रेयस अय्यर ने भी इस प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि करुण नायर को नहीं चुना गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें कि करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन में खेले 9 मैचों की 8 पारियों में 6 बार नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 389.50 की जबरदस्त औसत के साथ 779 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। करुण ने 9 मैचों में 5 शतक लगाया और एक अर्धशतकीय पारी खेली साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 124.04 का रहा। उन्होंने इन मैचों में 93 चौके और 16 छक्के भी लगाए और बेस्ट स्कोर नाबाद 163 रन रहा।