भोपाल। संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, मप्र, भोपाल में कार्यरत कमेंटेटर दामोदर प्रसाद आर्य, 4थे खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर कमेन्ट्री करेंगें। वे शिलॉग (मेघालय) में आर्चरी और गुवाहाटी (असम) में वॉलीबाल खेल की कमेन्ट्री करते नजर आयेंगे। 19 से 29 फरवरी तक युनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन असम सहित पूर्वोत्तर राज्यों अरूणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम में किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि दामोदर, राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबाल खिलाडी हैं। उन्होंने विगत 2 दशक में रेडियो और टीवी पर विभिन्न खेलों में ओलिंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, साउथ एशियन गेम्स में कमेन्ट्री की है। साथ ही क्रिकेट, हॉकी और कबड्डी के वर्ल्ड कप मैचों में भी वे कमेन्टेटर रहे हैं।