डेविस कप 2017 में भारत ने उज्बेकिस्तान पर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। रोहन बोपन्ना और एन. श्रीराम बालाजी की जोड़ी ने डबल्स मुकाबला जीतकर भारत को जीत दिलाई। शुक्रवार के मुकाबले भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन और प्राजनेश गुणेस्वरन ने एशिया/ओसनिया जोन ग्रुप एक डेविस कप के पहले दिन अपने-अपने एकल मुकाबले जीत शुक्रवार को उज्बेकिस्तान के खिलाफ 2-0 की बढ़त दिलाई थी। इससे पहले रामकुमार रामनाथन ने एशिया/ओसनिया जोन ग्रुप-आई डेविस कप मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को उज्बेकिस्तान के खिलाफ विजयी शुरुआत दिलाई। रामनाथन ने पहले मैच में तैमूर इस्माइलोव को 6-2, 5-7, 6-2, 7-5 से मात दी। यह मुकाबला तीन घंटे 30 मिनट तक चला।