43.4 C
New Delhi
Thursday, May 15, 2025

देहरादून करेगा अगले महीने राइफल/पिस्टल स्पर्धाओं के नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स 3 और 4 की मेजबानी

नई दिल्लीनेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने घोषणा की है कि ग्रुप ‘ निशानेबाजों के लिए राइफल और पिस्टल स्पर्धाओं में नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स 3 और 4 का आयोजन 24 से 30 जून, 2025 तक देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के त्रिशूल शूटिंग रेंज में किया जाएगा। ये ट्रायल्स अगस्त में कजाकिस्तान में होने वाली 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 और वर्ष के अंत में चीन और मिस्र में होने वाले आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम चयन में अहम भूमिका निभाएंगे।
देश के शीर्ष राइफल और पिस्टल निशानेबाज इन चयन ट्रायल्स में उस आत्मविश्वास के साथ उतरेंगेजो उन्होंने अर्जेंटीना और पेरू में आयोजित दो चरणों की साउथ अमेरिकन आईएसएसएफ वर्ल्ड कप श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन कर अर्जित किया है। इस दौरे में भारतीय निशानेबाजों ने 32 फाइनल मुकाबलों में जगह बनाईजिसमें मिश्रित टीम स्पर्धाएं भी शामिल थींऔर कुल 15 पदक जीते जिनमें छह स्वर्ण पदक थे।
चयन मानदंडों के अनुसार केवल ग्रुप “ए” में शामिल पात्र निशानेबाजों को ही इन ट्रायल्स में भाग लेने की अनुमति होगी। नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स 3 और 4 में सभी ओलंपिक राइफल और पिस्टल स्पर्धाओं को शामिल किया जाएगा और इसमें केवल शीर्ष रैंकिंग वाले सीमित संख्या में निशानेबाज ही भाग लेंगे। इसमें 10 मीटर एयर राइफल (पुरुष एवं महिला) और 10 मीटर एयर पिस्टल (पुरुष एवं महिला) में 50-50 स्लॉट, 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (पुरुष एवं महिला) में 30-30 स्लॉट, 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (पुरुष) में 20 स्लॉट और 25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल (महिला) में 30 स्लॉट होंगे।
ट्रायल्स का पहला दिन, 25 जूनट्रायल-के तहत 10 मीटर एयर राइफल पुरुष, 25 मीटर पिस्टल महिला और 50 मीटर थ्री पोजीशन महिला स्पर्धाओं के क्वालिफाइंग राउंड और फाइनल के साथ शुरू होगा। अगले दिन ट्रायल-में इन्हीं स्पर्धाओं के क्वालिफाइंग और फाइनल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।
अनुसूची
तिथि 10m स्पर्धाएं 25M स्पर्धाएं 50M स्पर्धाएं
25 June T3 – 10m एयर रायफल पुरुष & फाइनल T3 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल एवं फाइनल

25 मीटर पिस्टल महिला

T3 – 50m रायफल 3 पोजीशन महिला & फाइनल
26 June T4 – 10m एयर रायफल पुरुष & फाइनल T4 – 25m रैपिड फायर पिस्टल

T3 25 मीटर पिस्टल महिला एवं फाइनल

T4 – 50m रायफल 3 पोजीशन महिला & फाइनल
27 June T3 – 10m एयर रायफल महिला & फाइनल T4 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल एवं फाइनल

T4 25 मीटर पिस्टल महिला

28 June T4 – 10m एयर रायफल महिला & फाइनल T4 25 मीटर पिस्टल महिला एवं फाइनल T3 – 50m रायफल 3 पोजीशन पुरुष & फाइनल
29 June T3 – 10m एयर पिस्टल पुरुष & फाइनल T4 – 50m रायफल 3 पोजीशन पुरुष & फाइनल
30 June T4 – 10m एयर पिस्टल पुरुष & फाइनल

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles