नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का सामना होगा। राजस्थान रॉयल्स को अपने पहले मैच में जीत हासिल हुई। राजस्थान ने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन से मात दी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत हार से हुई। पहले ही मैच में उन्हें पंजाब किंग्स ने चार विकेट से मात दी थी।
दिल्ली रणनीति में करेगी बदलाव
मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने पहले मैच में डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श से पारी का आगाज कराने का विकल्प चुना था जिससे कि यह जोड़ी पर्याप्त रन बनाकर मध्य क्रम में पंत के ऊपर से दबाव कम कर दे। अभिषेक पोरेल ने हालांकि नाबाद 32 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे दिल्ली की टीम एक समय सात विकेट पर 138 रन बनाकर मुश्किल में घिरी होने के बावजूद नौ विकेट पर 174 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही। पोरेल का इस्तेमाल ‘इंपेक्ट प्लेयर’ के रूप में किया गया था जिससे दिल्ली के पास एक गेंदबाज कम हो गया। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की स्पिन जोड़ी से भी टीम को काफी उम्मीद होंगी।
राजस्थान के गेंदबाजों को करना पड़ा था संघर्ष
पिछले मैच में सवाई मानसिंह स्टेडियम की सूखी पिच पर राजस्थान रॉयल्स की जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी को लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों के खिलाफ परेशानी का सामना करना पड़ा था। संजू सैमसन के नाबाद 82 रन की बदौलत हालांकि रॉयल्स की टीम 20 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही। लगातार पांचवीं बार रॉयल्स के सत्र के पहले मैच में अर्धशतक जड़कर सैमसन ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपना दावा पेश किया है। रियान पराग भी अच्छी लय में नजर आए हैं। रॉयल्स के शीर्ष चार बल्लेबाज दिल्ली के गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त करने का प्रयास करेंगे और ऐसे में कुलदीप तथा अक्षर की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
ड्रीम 11 फैंटेसी टीम
पहली टीम
विकेटकीपर: जोस बटलर, संजू सैमसन, ऋषभ पंत
बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर, यशस्वी जयसवाल (उप कप्तान)
ऑलराउंडर: मिचेल मार्श (कप्तान), अक्षर पटेल, रियान पराग, रवि अश्विन
गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप यादव
दूसरी टीम
विकेटकीपर: संजू सैमसन, ऋषभ पंत
बल्लेबाज: डेविड वार्नर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल
ऑलराउंडर: रविचंद्रन अश्विन, मिचेल मार्श, अक्षर पटेल
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप यादव