25.1 C
New Delhi
Wednesday, March 12, 2025

पृथ्वी और पंत के धमाके से प्लेऑफ में दिल्ली ने हैदराबाद को हराया

नई दिल्ली। विशाखापट्टनम में खेले गए आईपीएल-12 के एलिमिनेटर मुकाबले में पृथ्वी शॉ (56) और ऋषभ पंत (49) की तूफानी पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर क्वालिफायर-2 में प्रवेश कर लिया. वहीं, इस हार के बाद हैदराबाद अब लीग से बाहर हो गई है.आईपीएल के इतिहास में दिल्ली की प्लेऑफ में पहली जीत है. दिल्ली खिताबी जीत से महज दो मैच दूर है. क्वालिफायर-2 में दिल्ली का सामना अब चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा और इसमें जीतने वाली टीम 12 मई को मुंबई इंडियंस के साथ फाइनल मैच खेलेगी.


हैदराबाद ने डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 162 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, जिसे दिल्ली ने 1 गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया.दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन पृथ्वी शॉ ने बनाए. उन्होंने 38 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेलकर दिल्ली को मजबूत शुरुआत दी. हालांकि, 49 रन बनाने वाले ऋषभ पंत ने मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने 21 गेंद पर 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 49 रन की धमाकेदार पारी खेली.


दिल्ली की पारी

हैदराबाद से मिले 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को ओपनर पृथ्वी शॉ (56) और शिखर धवन (17) ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवरों में 66 रनों की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दी.धवन दीपक हुड्डा की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट लगाने के प्रयास में स्टंप आउट हो गए. उन्होंने 16 गेंदों पर तीन चौके लगाए. इसके कुछ देर बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (8) भी खलील अहमद की गेंद पर ऋद्धिमान साहा को कैच थमाकर चलते बने.खलील ने इसके बाद क्रिज पर अपनी आंखें जमा चुके शॉ को भी विजय शंकर के हाथों कैच कराया दिल्ली को मुश्किल में डाल दिया. शॉ ने 38 गेंदों की अर्धशतकीय पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए.


87 रन तक 3 विकेट गंवाने के बाद दिल्ली को अब पंत और कोलिन मुनरो (14) से काफी उम्मीदें बढ़ गईं. लेकिन मुनरो कुछ खास नहीं कर सके और राशिद खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. उन्होंने 13 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का लगाया.राशिद ने इसी ओवर में अक्षर पटेल (0) को भी आउट कर दिल्ली की उम्मीदों को गहरा झटका दिया. दिल्ली को अंतिम 24 गेंदों पर जीत के लिए 42 रनों की दरकार थी और पंत ने 18वें ओवर में बासिल थम्पी की गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के लगाकर मैच को दिल्ली के पक्ष में मोड़ दिया.

पंत 19वें ओवर में आउट हो गए. लेकिन आउट होने से पहले वह अपना काम कर चुके थे. पंत ने 21 गेंदों की तूफानी पारी में दो चौके और 5 छक्के जड़े.दिल्ली को अब अंतिम 12 गेंदों पर 12 रन बनाने थे और उसने 1 गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर रोमांचक अंदाज में जीत अपने नाम कर ली. कीमो पॉल ने 4 गेंदों पर नाबाद 5 रन बनाकर दिल्ली को पहली बार क्वालीफायर-2 में पहुंचा दिया.हैदराबाद की ओर से भुवनेश्चवर कुमार, खलील अहमद और राशिद खान ने 2-2 , जबकि दीपक हुड्डा ने 1 विकेट लिया. इससे पहले, सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट पर 162 रन का स्कोर बनाया, लेकिन उसके गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर सके इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है. हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा रन मार्टिन गप्टिल (36 रन) ने बनाए.


हैदराबाद की पारी

डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम के रिद्धिमान साहा पारी की पहली ही गेंद पर पगबाधा आउट करार दे दिए गए. लेकिन, उन्होंने डीआरएस लिया और थर्ड अंपायर ने फैसला साहा के पक्ष में सुनाया.इसके बाद साहा (8) और मार्टिन गप्टिल (36) ने पहले विकेट के लिए 3.1 ओवरों में 31 रन जोड़े. साहा के आउट होने के बाद हैदराबाद को दूसरा झटका 56 के स्कोर पर गप्टिल के रूप में लगा. गप्टिल ने 19 गेंदों की पारी में एक चौका और चार छक्के लगाए.


गप्टिल के आउट होने के बाद मनीष पांडे (30) और कप्तान केन विलियमसन (28) ने तीसरे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की. पांडे को कीमो पॉल ने आउट किया. पांडे ने 36 गेंदों पर तीन चौके जड़े. इसके बाद विलियमसन भी टीम के 111 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में ईशांत शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 27 गेंदों की पारी में दो चौके लगाए.कप्तान के आउट होने के बाद मोहम्मद नबी (20) और विजय शंकर (25) ने अंतिम के आवरों में पांचवें विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया. नबी ने 13 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का जबकि शंकर ने 11 गेंदों की पारी में दो चौके और इतने ही छक्के लगाए. हैदराबाद ने अंतिम चार ओवरों में 47 रन जोड़े और 4 विकेट भी गंवाए.दिल्ली की ओर से कीमो पॉल ने 32 रन पर 3 विकेट, ईशांत शर्मा ने 34 रन पर दो विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने 37 रनों पर 1 विकेट और अमित मिश्रा ने 4 ओवरों में 16 रनों पर 1 विकेट लिया.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles