भोपाल। बाबे अली स्टेडियम में सम्पन्न स्व रतनलाल चौधरी स्म्रति अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता डीजीपी एकादश क्रिकेट टीम ने आज डीजीपी आर के शुक्ला से मुलाकात कर विजेता ट्राफी भेंट की। इस अवसर पर एडीजी एस डब्ल्यू नकवी व एडीजी विजय कटारिया, टीम मैनेजर मुकेश शर्मा, कोच श्याम मूर्ति व वरिष्ठ क्रिकेटर मिलिंद साठे उपस्थित थे।