भोपाल: 02 से 05 जनवरी तक इंदौर में राज्य स्तरीय सबजूनियर/कैडेट जूडो प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे भोपाल जिले के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड 3 सिल्वर 7 ब्रॉन्जमैडल अर्जित कर जिले को गौरवान्वित किया ।
इसमें दिलीप मांझी, प्रांजल विश्वकर्मा ,समृद्धि तिवारी ,क्रिसव सिंह ने गोल्ड मैडल अर्जित किया साथ ही आरना शर्मा, अंशिका शर्मा , समर्थ शर्मा, सिल्वर मैडल और समर्थ श्रीवास्तव ,अध्या पाटिल ,अतिशय जैन ,छवि पाटीदार ,आरुष ढींगरा, अंकित सिंह गुंजन रघुवंशी ने ब्रॉन्ज अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया। गौरवतलव है कि गोल्ड मैडल प्राप्त खिलाड़ी पुणे महाराष्ट्र में 18 से 25 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय सबजूनियर / कैडेट जूडो चैम्पियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर जुड़ो बिस्वामित्र अवार्ड से सम्मानित तास क्लब के कोच सुरेश
श्रीवास्तव,विबेक स्वामी, जोगेंद्र तिवारी,सोकत अली, डी.एस धुर्वे, (डी. एस. ओ ) बबिता तोमर और SPS स्कूल की जूडो कोच परिणीता , वर्षा, शाहजहां , सुमन जी ने प्रसन्नता व्यक्त की साथ खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन की कामना की ।