भोपाल। जिला फुटबाल संघ में खेले गये पहले मैच में हिमालय एफ.सी. विरूद्ध ब्लू ओसन फुटबाल क्लब के बीच खेला गया जिसमें ब्लू ओसन ने हिमालय एफ.सी. को 2-1 से पराजित किया। खेल के 11वें मिनट में गगन मरकाम खेल के 17वें मिनट में शाष्वत अग्रवाल द्वारा ब्लू ओसन के लिए गोल किया। सुरज सिंह द्वारा एकमात्र गोल खेल के 50वें मिनट में हिमालय एफ.सी. के लिये किया। 18 से 22 सितम्बर 2018 जिसके लिए जिला भोपाल फुटबाल टीम का चयन कल शाम 4.30 बजे किया जाना है। बरकतउल्ला विष्वविद्यालय ग्राउंड पर समस्त खिलाड़ी अपनी उपस्थिति दर्ज कराये। 20 सितम्बर को पहला मैच भोपाल जिला का सिवनी और नरसिंहपुर के विजेता से खेला जाना है।
कल खेले जाने वाले मैच
1. आर.जे. एफ.सी. विरूद्ध जगवार एफ.सी. रिपोर्टिंग टाईम 1ः30 बजे