29.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

अक्षर पटेल को दोहरा झटका, अक्षर पटेल को पहली हार के बाद मिली सजा, देना होगा बड़ा हर्जाना

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में पहले चार मैच जीतकर शानदार शुरुआत की थी। रविवार को उनके विजयी अभियान पर ब्रेक लग गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें रविवार को मुंबई इंडियंस के हाथों इस सीजन की पहली हार मिली। टीम के कप्तान अक्षर पटेल के लिए इतना दुख शायद काफी नहीं था। इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें सजा भी दी।

अक्षर पटेल दिल्ली के कप्तान हैं। वह रविवार को यह सुनिश्चित नहीं कर सके कि टीम समय पर पारी के ओवर खत्म करके। स्लो-ओवर रेट के कारण ही उन्हें बीसीसीआई की ओर से सजा मिली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने अपने बयान में लिखा, ‘यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी (पटेल की) टीम का इस सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए पटेल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।”

अक्षर पटेल मैच में हार के बाद काफी निराश हो गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘मैच हमारे हाथ में था। मध्यक्रम में कुछ खिलाड़ी खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। आप हर बार निचले क्रम के बल्लेबाजों पर भरोसा नहीं कर सकते। ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है, बस एक दिन ऐसा था। आधे समय में ही हम खुश थे। शुरुआत में गेंद रुक रही थी लेकिन फिर यह बेहतर हो गई। और फिर ओस ने हमारी मदद की। हमारे तीन स्पिनरों में से दो पावरप्ले और डेथ में भी गेंदबाजी कर सकते हैं। कुलदीप अविश्वसनीय रूप से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से इस खेल को भूल जाना चाहिए।’

पहले चारों मैच जीतकर इस सत्र में पहली बार अपने मैदान अरूण जेटली स्टेडियम पर खेल रही दिल्ली कैपिटल्स ने 206 रन के लक्ष्य के जवाब में एक समय 11वें ओवर में एक विकेट पर 119 रन बना लिये थे लेकिन आखिरी नौ विकेट 53 गेंद और 74 रन के भीतर गंवा दिये । दिल्ली की टीम 19 ओवर में 193 रन पर आउट हो गई ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles