भोपाल। आरपीएम स्विमिंग अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे डीपीएस भोपाल के खिलाड़ियों ने कोलकाता में शानदार प्रदर्शन किया। तन्मय शिंदे ने सात स्वर्ण पदक जीते। जबकि सानिध्य चौकसे ने चार स्वर्ण और एक रजत जीता। निनाद जैन ने तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य अपनी झोली में डाला। इस तरह इन तीन खिलाड़ियों ने कुल 16 पदक अपने नाम किए। इस प्रदर्शन के आधार पर भोपाल इंटर डीपीएस तैराकी में ओवरआल चैंपियन बना। तन्मय इंडिविजुअल सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुने गए। यह तीनों खिलाड़ी कोच हिमांशु धाकड़ के मार्गदर्शन में अपने खेल को निखार रहे हैं।