भोपाल | सेलिंग स्कूल ऑफ भोपाल की सेलर एकता यादव भारतीय टीम में चुनी गई हैं। वे प्रिंसिस सोफिया कप में हिस्सा लेंगी। एकता 49 ईआर इवेंट में अपनी पार्टनर ऐश्वर्या के साथ हिस्सा लेंगी। यह प्रतियोगिता 28 मार्च से 5 मई के बीच खेली जाएगी। एकता मंगलवार को भारतीय दल के साथ नई दिल्ली से स्पेन के लिए उड़ान भरेंगी।