नई दिल्ली: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच साउथेम्प्टन के द रोज बाउल में बुधवार (11 सितंबर) को खेला जाएगा। दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रन से हराया था।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 201 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम 6 विकेट पर 165 रन बना पाई थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी। इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में भारत से हारी थी। साउथेम्प्टन में ही 2005 में इन टीमों के बीच पहला टी20 मैच खेला गया था, जब ऑस्ट्रेलिया 79 रन पर आउट हो गई थी। 2020 में कोविड के दौरान इस मैदान पर बंद दरवाजों के पीछे 3 टी20 मैच खेले गए, जिसमें इंग्लैंड ने 2-1 से जीत दर्ज की।
साउथेम्प्टन की मौसम रिपोर्ट
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के पहले टी20 के दौरान साउथेम्प्टन में बारिश की संभावना नहीं है। फैंस को पूरे 40 ओवर के मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। एक्यूवेदर के अनुसार साउथेम्प्टन में शाम 9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा। आसमान साफ रहने और बारिश की संभावना 2 प्रतिशत है। 32 किलोमीटर प्रतिघंटे से हवा चलेगी।
द रोज बाउल की पिच रिपोर्ट
द रोज बाउल की पिच की बात करें तो ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार पिच पर बहुत ज्यादा घास नहीं होगी। बाउंड्री बड़ी होंगी। इससे आस्ट्रेलिया को फायदा मिल सकता है। यहां 16 टी20 मैच हुए हैं। 11 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है। 5 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है। पहली पारी का औसत स्कोर 165 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 135 है। यहां सर्वोच्च स्कोर 248 रन 6 विकेट है। न्यूनतम स्कोर 79 रन पर ऑल आउट है। दोनों ही स्कोर ऑस्ट्रेलिया के नाम है।