नई दिल्ली: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच 26 जुलाई से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट पर निगाहें होंगी। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ सकते हैं। फैब फोर (जो रूट, विराट कोहली,स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन) की रेस में वह फिलहाल सबसे ऊपर हैं। बाकी तीन अन्य दिग्गज उनके आसपास भी नहीं हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जो रूट जल्द ही 12 हजार रन के क्लब में शामिल हो जाएंगे। ब्रायन लारा से आगे निकलने के लिए रूट को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 14 रन बनाने होंगे। 12 हजार रन पूरा करने के लिए 60 रन चाहिए। उनसे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर समेत 5 खिलाड़ी 12 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के दूसरे क्रिकेटर होंगे।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक ऐसा कर चुके हैं। 12 हजार से ज्यादा टेस्ट रन सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, राहुल द्रविड़, एलेस्टर और कुमार संगाकारा हैं। रूट ने 142 टेस्ट की 260 पारी में 49.95 की औसत से 11940 रन बनाए। उन्होंने 32 शतक और 62 अर्धशतक लगाए हैं। फैब फोर में वह रन बनाने और शतक के मामले में सबसे आगे हैं।
विराट कोहली की बात करें तो 113 टेस्ट की 191 पारी में 49.15 की औसत से 8848 रन बनाए। 29 शतक और 30 अर्धशतक हैं। स्टीव स्मिथ ने 109 टेस्ट की 195 पारी में 56.97 की औसत से 9685 रन बनाए हैं। 32 शतक और 41 अर्धशतक लगाए हैं। केन विलियमसन ने 100 टेस्ट की 176 पारी में 51.41 की औसत से 8743 रन बनाए हैं। उन्होंने 28 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं।