नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज में 18 जुलाई (गुरुवार) से दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने मंगलवार (17 जुलाई) को प्लेइंग 11 घोषित कर दी थी। बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम ने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया था। रिटायर जेम्स एंडरसन की जगह मार्क वुड को जगह दी गई थी। मैच से पहले इंग्लैंड की टीम को प्लेइंग 11 में बदलाव करन पड़ सकता है। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट का अपने घरेलू मैदान ट्रेंटब्रिज में पहला टेस्ट मैच होगा। हालांकि, मैच के लिए उनकी उपलब्धता अनिश्चित है क्योंकि उनकी साथी पैगी प्रेगनेंट हैं। दोनों अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। अगर डकेट मैच नहीं खेल पाते हैं,तो जेम्स एंडरसन का दौर समाप्त होने के बाद इंग्लैंड के पहले टेस्ट के लिए नॉटिंघम में बाएं हाथ के बल्लेबाज की जगह डैन लॉरेंस को शामिल करना पड़ सकता है। उन्हें स्टैंडबाय पर रखा गया है। ऐसा भी हो सकता है कि डकेट मैच खेलें और बीच में ही उन्हें जाना पड़ जाए।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम ने बेन डकेट पर यह फैसला छोड़ दिया है। डकेट को यह फैसला करना है कि वह अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट खेलें या परिवार को समय दें। स्टोक्स ने कहा, “बेन और उनके पार्टनर के लिए प्लान है। अगर यह मैच से पहले हो या हम बल्लेबाजी कर रहे हों तो हमें फैसला लेना पड़ेगा। लेकिन अगर यह टेस्ट के दौरान होता है तो बेन वापस आ जाएंगे।”
स्टोक्स ने कहा,” वह (बेन डकेट) इस टेस्ट मैच को खेलने के लिए बेहद बेताब है, लेकिन मेरा और बैज (मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम) का संदेश है कि परिवार सबसे पहले आता है। वह जो भी निर्णय लेंगे, उन्हे पता है कि उन्हें हमारा पूरा समर्थन मिलेगा।” पहले टेस्ट में पारी और 114 रन से हार झेलने के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 घोषित कर दी है। कैरेबियाई टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक अथानाजे, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), कावेम हॉज, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, गुडाकेश मोती, जायडन सील्स।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट/डैन लॉरेंस, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर