29.1 C
New Delhi
Friday, May 23, 2025

England का बल्लेबाज कर सकता है करिश्मा, रोहित शर्मा का टूट सकता है एक रिकॉर्ड

नई दिल्ली: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आज से टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। ये टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी सीरीज होगी। सीरीज का आखिरी मैच 30 मई को है और एक जून से टी20 वर्ल्ड कप का श्रीगणेश हो जाएगा। इस बीच अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड टूट सकता है। ये काम कोई और नहीं, बल्कि इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर कर सकते हैं।

दरसअल आज जब पाकिस्तान के खिलाफ जॉस बटलर पहला टी20 मैच खेलने के लिए उतरेंगे ता वे इस फॉर्मेट में तीन हजार रन पूरे कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें केवल 73 रन की और जरूरत है। वैसे तो अब तक दुनिया भर के कई बल्लेबाज तीन हजार रन टी20 इंटरनेशनल में बना चुके हैं, लेकिन सबसे कम पारियों में यानी सबसे तेज अगर यहां तक कोई बल्लेबाज पहुंचा है तो उसका नाम मोहम्मद रिजवान है। रिजवान ने 79 पारियों में ही ये आंकड़ा छू लिया था। वहीं बाबर आजम और विराट कोहली ने 81 मैच खेलकर तीन हजार रन पूरे किए थे।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 108 पारियां खेलकर टी20 इंटरनेशनल में 3 हजार रन पूरे किए थे। लेकिन जॉस बटलर उन्हें पीछे कर सकते हैं। जॉस बटलर ने 114 मैचों की 105 पारियों अब तक खेली हैं। यानी बटलर अगर आने वाले दो पारियों में 73 रन और बना लेते हैं तो वे तीन हजार रन पूरे कर लेंगे और रोहित शर्मा से पहले इस मुकाम तक पहुंच जाएंगे।

इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज अब तक इस फॉर्मेट में तीन हजार रन नहीं बना पाया है, यानी जॉस बटलर ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज भी बन जाएंगे। इस मामले में इंग्लैंड के ही बल्लेबाजों की बात की जाए तो पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 115 मैचों की 107 पारियों में 2458 रन बनाए थे। अगर ​बटलर दो पारियों में 73 रन बनाते हैं तो रोहित को पीछे कर देंगे, लेकिन अगर उन्हें तीन पारियां लगती हैं तो वे रोहित की बराबरी कर लेंगे। यानी इस सीरीज के पहले कुछ मैचों में उन पर नजर रहने वाली है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles