भुवनेश्वर। ओलिंपिक रजत पदक विजेता बेल्जियम पहली बार हॉकी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया। उसने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से जीत हासिल की। यह वर्ल्ड कप में बेल्जियम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह 2014 में पांचवें स्थान पर रहा था। टीम के लिए एलक्जेंडर हैंड्रिक्स ने दो और टॉम बून, साइमन गॉगनार्ड, सैड्रिक चार्लियर और सैबेस्टियन डॉकियर ने एक-एक गोल किया। फाइनल में बेल्जियम का मुकाबला नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
इस मुकाबले में बेल्जियम के खिलाड़ी हाथ पर काली पट्टी लगाकर मैदान में उतरे। उन्होंने अपने टीम के सदस्य गॉगनार्ड के पिता को श्रद्धांजलि दी। गॉगनार्ड के पिता का निधन मैच से पहले हुआ, लेकिन उन्होंने टीम के लिए खेलने का फैसला किया और एक गोल भी किया।
बेल्जियम के लिए मैच का पहला गोल आठवें मिनट में टॉम बून ने किया। उनके बाद दूसरे क्वार्टर में 19वें मिनट में गॉगनार्ड ने टीम का दूसरा गोल किया। तीसरे क्वार्टर में 37वें मिनट में चार्लियर ने गोल किया। चौथे और आखिरी क्वार्टर में बेल्जियम ने तीन गोल किए। उसके लिए हैंड्रिक्स ने 47वें, 50वें और डॉकियर ने 53वें मिनट में गोल किया।