नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिनर आदिल राशिद ने मौजूद समय में वर्ल्ड के टॉप 5 बल्लेबाजों का चयन किया। आदिल ने जिन खिलाड़ियों का चयन किया उसमें भारत के विराट कोहली, इंग्लैंड के जो रूट, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और पाकिस्तान के बाबर आजम को अपनी लिस्ट में शामिल किया, लेकिन उन्होंने इसमें से पाकिस्तान के बाबर आजम को इस नंबर पर रखा।
आदिल राशिद ने वर्ल्ड के जिन 5 बेस्ट बल्लेबाजों का चयन किया उसमें उन्होंने पहले नंबर पर विराट कोहली को रखा। हालांकि विराट कोहली का प्रदर्शन इन दिनों काफी खराब रहा है। पहले उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और फिर उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी निराश किया। आदिल ने दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के अपने साथी खिलाड़ी जो रूट को रखा जबकि तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को रखा। उनकी लिस्ट में चौथे नंबर पर केन विलियमसन हैं जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को उन्होंने इस लिस्ट में आखिरी पायदान यानी पांचवें नंबर पर रखा।
आदिल राशीद ने दुनिया के 5 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की बनाई लिस्ट
विराट कोहली
जो रूट
स्टीव स्मिथ
केन विलियमसन
बाबर आजम
इसमें कोई शक नहीं है कि ये सभी खिलाड़ी मौजूदा समय में वर्ल्ड के बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन आदिल राशिद की नजर में कौन किस नंबर पर है इसका उन्होंने खुलासा कर दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं जिन्होंने अब तक सभी प्रारूपों के मिलाकर कुल 26,942 रन बनाए हैं। वहीं जो रूट ने अब तक 19,442 रन बनाए हैं जबकि स्टीव स्मिथ के नाम पर 16,225 रन दर्ज हैं। केन विलियमसन ने अब तक 18,128 रन तो वहीं बाबर आजम ने 13,772 रन बनाए हैं।