मोहाली। भारत को 417 रन पर ऑलआउट करने के बाद इंग्लैंड ने अपने दूसरी पार में 2 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए हैं। जो रूट (28) और बेयरस्टो (2) क्रीज पर हैं। इंग्लैंड को पहले दो विकेट अश्विन ने झटके। उन्होंने कप्तान कुक को क्लीन बोल्ड करने के बाद मोइन अली को जयंत के हाथों कैच कराया। इससे पहले टीम इंडिया के टेल एंडर्स ने शानदार बैटिंग कर इंग्लैँड पर 134 रन की बढ़त हासिल की। टीम को 300 के स्कोर तक पहुंचाकर ऑलराउंडर अश्विन 72 रन पर बेन स्टोक्स का शिकार बने। इसके बाद जडेजा ने भी 90 और जयंत यादव ने 55 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को 400 रन के पार पहुंचाया। जडेजा जल्दबाजी में अपनी पहली सेन्चुरी लगाने से चूक गए और राशिद का शिकार बने।