17.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

England vs New Zealand : तीसरे टेस्ट से अचानक बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी, रिप्लेसमेंट का ऐलान

नई दिल्ली: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। शुरुआती दो मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर कीवी टीम क्लीव स्वीप से बचना चाहेगी। लेकिन इससे पहले ही न्यूजीलैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है और स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया गया है।

शुरुआती दो मैचों में नहीं किया अच्छा प्रदर्शन

ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों में खेले थे, जिसमें उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली थी। चार पारियों में सिर्फ 21 रन बना सके। अब वह तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। वह इस सप्ताह वेलिंगटन में अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। वे अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। उनकी जगह टीम में मार्क चैपमैन को शामिल किया गया है।

कोच गैरी स्टीड ने कही ये बात

कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कहा कि इस माहौल में परिवार सबसे पहले आता है और हम सभी डेवोन और उनकी पत्नी किम के पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं। मार्क हाल ही में भारत में टेस्ट टीम के साथ थे। इसके अलावा उन्होंने प्लंकेट शील्ड में 276 रन बनाए और वह अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। इसलिए उनके लिए हमारे साथ जुड़ने का यह अच्छा समय है।

अभी तक टेस्ट में नहीं किया डेब्यू

मार्क चैपमैन ने अभी तक न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है। लेकिन 30 साल का ये बल्लेबाज वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुका है। चैपमैन ने अभी तक 26 वनडे मैचों में कुल 564 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकला है। इसके अलावा 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम पर 1551 रन दर्ज हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles