नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन का ड्राफ्ट 11 जनवरी को आयोजित होगा। आमतौर पर लीग का ड्राफ्ट जनवरी से पहले ही हो जाता है लेकिन इस बार इसमें देरी का मतलब है कि टूर्नामेंट की शुरुआत भी देरी से ही होगी। यह लीग इस बार आईपीएल के समय ही आयोजित होगी। अप्रैल की शुरुआत से लेकर बीच मई तक इसका आयोज होगा। ड्राफ्ट में ऐसे विदेशी खिलाड़ियों पर नजर होगी जो कि आईपीएल में नहीं बिके थे। अधिकतर विदेशी खिलाड़ियों की पहली पसंद आईपीएल है और ऐसे में पीएसएल के पास उन खिलाड़ियों को चुनने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाता जो भारतीय लीग में जगह नहीं बना पाए। फ्रेंचाइजी चाहती हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आगामी नीलामी के लिए इन खिलाड़ियों को अपने ड्राफ्ट में शामिल करे।
आईपीएल में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी
आईपीएल नीलामी में कई प्रमुख खिलाड़ी नहीं बिक पाए थे। इन खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, आदिल राशिद, एलेक्स केरी, केशव महाराज, शाई होप, डोनोवन फेरारा, डेरिल मिशेल, जॉनी बेयरस्टो, अकील हुसैन आदि शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘पीएसएल की टीमों के मालिक चाहते हैं कि पीसीबी इन खिलाड़ियों के एजेंटों और बोर्ड से बात करके पीएसएल 2025 के लिए उनकी उपलब्धता की पुष्टि करे।
इंग्लैंड के खिलाड़ी खड़ी कर सकते हैं मुश्किल
पाकिस्तान सुपर लीग में सभी खिलाड़ियों का खेलना आसान नहीं है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के नियमों ने वहां के खिलाड़ियों का लीग में खेलना मुश्किल हो गया है। बोर्ड फर्स्ट क्लास क्रिकेटर्स को आईपीएल के अलावा किसीऔर लीग में खेलने के लिए एनओसी देने को तैयार नहीं है। 29 मई से टी20 ब्लास्ट की शुरुआत होगी होगी। वहीं चार अप्रैल से काउंटी चैंपियनशिप होगी जो कि पीएसएल के साथ टकराएगी। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाड़ियों का पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहना मुश्किल होगा। पीएसएल के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि लीग में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की संख्या बहुत ज्यादा है।