38.6 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

Euro Cup: सिर्फ हैरी केन ही नहीं, इन पांच खिलाड़ियों को भी मिला गोल्डन बूट

बर्लिन: इंग्लैंड की टीम भले ही स्पेन के खिलाफ यूरो कप का खिताबी मुकाबला नहीं जीत सकी, लेकिन उसके स्ट्राइकर हैरी केन ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल कर गोल्डन बूट अवॉर्ड जीता। स्पेन ने बर्लिन में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार यूरोपियन चैंपियनशिप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इंग्लैंड की कोशिश 58 साल के खिताबी सूखे को समाप्त करने की थी, लेकिन टीम ऐसा करने में असफल रही। यूरो कप की ट्रॉफी सर्वाधिक बार जीतने का रिकॉर्ड अब स्पेन के नाम हो गया है। इससे पहले स्पेन और जर्मनी ने एक समान तीन-तीन बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था, लेकिन अब स्पेन इस चैंपियनशिप की सबसे सफल टीम बन गई है। स्पेन की टीम 1964, 2008 और 2012 में भी चैंपियन रही है। हैरी केन समेत छह खिलाड़ियों ने एक समान तीन-तीन गोल किए थे जिस कारण इन सभी को गोल्डन बूट से नवाजा गया।

केन के अलावा स्पेन के दानी ओल्मो, जर्मनी के जमाल मुसियाला, नीदरलैंड के कोडी गाकपो, स्लोवाकिया के इवान शरांज और जॉर्जिया के जॉर्जेस एम को गोल्डन बूट मिला। हैरी केन एलन शिएरेर के बाद यह अवॉर्ड जीतने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी हैं। इसके अलावा केन यूरो कप और फीफा विश्व कप में गोल्डन बूट जीतने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं। केन यूरो चैंपियनशिप और विश्व कप में सर्वाधिक गोल करने वाले चार पुरुष खिलाड़ियों में हैं। उन्होंने 2018 विश्व कप में यह कमाल किया था। केन लगातार दो यूरो फाइनल हारने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। तीन साल पहले फाइनल में इटली से पेनाल्टी शूटआउट में हारी टीम में भी केन शामिल थे। इसके अलावा चैंपियंस लीग फाइनल और दो बार इंग्लिश लीग्स कप में भी वह फाइनल में पराजय झेल चुके हैं। अगर कई खिलाड़ियों ने समान गोल किए हैं तो अब यूएफा उन्हें गोल्डन बूट पुरस्कार साझा करने की अनुमति देता है।

पहले ऐसा नहीं था, लेकिन पिछली बार पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और चेक गणराज्य के पैट्रिक शिक के एक समान पांच-पांच गोल थे, लेकिन एक गोल में सूत्रधार की भूमिका निभाने के कारण रोनाल्डो को गोल्डन बूट पुरस्कार घोषित दिया गया था। स्पेन फुटबॉल की नई सनसनी लामाइन यमल को उनके 17वें जन्मदिन के एक दिन बाद यूरो कप 2024 के सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। यमल यूरो चैंपियनशिप खेलने वाले, इसमें गोल करने वाले और फाइनल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने। बार्सिलोना के लिए खेलने वाले यमल के आदर्श लियोन मेसी हैं। वह स्पेनिश लीग में भी गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने पहली बार यूरो कप खेलते हुए एक गोल किया और चार में सहायक रहे। यमल ने कहा, मुझे जन्मदिन पर इससे बेहतर तोहफा नहीं मिल सकता था। यह सपना सच होने जैसा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles