31 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

फेडरर और जोकोविक तीसरे राउंड में, सेकेंड में पहुंचीं सानिया मिर्जा

दिल्ली। तीन बार के विजेता रहे नोवाक जोकोविक ने गरूवार को खेले गए मैच में जीत के बाद विंबलडन ओपन के तीसरे दौर में अपने लिए जगह बना ली है। ये लगातार नौवां साल है जब जोकोविक ने विंबलडन के तीसरे दौर में जगह बनाई है। जोकोविक ने चेक रिपब्लिक के एडम पावलासेक को 6-2, 6-2 और 6-1 से लगातार तीन सेटों में हरा कर तीसरे राउंड में जगह बनाई।
अंतिम 16 में जगह के लिए सैकेंड रैंक होल्डर जोकोविक शनिवार को अर्नेस्ट गल्बिस के सामने होंगे।
दूसरे राउंड के मैच के बाद जोकोविक ने कहा, “यह कोर्ट वन पर इस साल का पहला मैच था, सेंटर कोर्ट के मुकाबले यहां खेलना थोड़ा अलग होता है।”
“आज का दिन भी गर्म था, एक, एक पॉइंट के लिए यहां खेलना आसान नहीं था। दूसरे सेट में लंबी रैलियां चलीं जो खेलना मुश्किल हो रहा था।”
इसके अलावे 7 बार के विजेता रहे रोजर फेडरर ने भी विंबलडन के तीसरे दौर में अपने लिए जगह बना ली है। यह 15वां मौका था जब गुरूवार को सर्बिया के डुसान लाजोविक को 7-6, 6-3 और 6-2 के तीन सीधे सेटों में हराकर फेडरर ने तीसरे राउंड में अपने लिए जगह बनाई।
थर्ड रैंक होल्डर फेडरर तीसरे राउंड में जर्मनी के मिसका ज्वेरेव के सामने होंगे। जहां से जीतने के बाद अंतिम 16 में जगह तय होगी।
मैच जीतने के बाद फेडरर ने कहा कि, “शुरुआत में मुझे थोड़ा स्ट्रगल करना पड़ा और रिदम नहीं मिल पा रहा था लेकिन बाद में मैंने अपने हिस्से की गेम खेली।”
आपको बता दें फेडरर से हारने वाले जर्मनी के ज्वेरेव ने इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में वर्ल्ड नंबर-1 एंडी मरे को हराया था लेकिन फेडर ने ज्वेरेव को अभी तक हुए दो मुलाकातों में से किसी भी मुलाकात में जीत के करीब भी नहीं पहुंचने दिया।
इससे पहले भारत की सानिया मिर्जा ने विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली वहीं पुरुष युगल में पूरव राजा और दिविज शरण ने भी पहले दौर की बाधा पार की, लेकिन लिएंडर पेस और जीवन नेदुनचियान का सफर शुरुआती दौर में ही थम गया।
महिला युगल में सानिया और बेल्जियम की कर्सटन फ्लिपकेंस की 13वीं वरीय जोड़ी ने जापान की नाओमी ओसाका और शुआई झांग को 6-4, 6-3 से मात दी।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles