रोस्टोव। स्विट्जरलैंड ने शानदार प्रदर्शन कर फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप ‘ई’ में रविवार को पांच बार के चैंपियन ब्राजील को 1-1 की बराबरी पर रोक लिया। फुटबॉल विश्व कप में 40 साल बाद ऐसा हुआ कि ब्राजील अपना प्रारंभिक मैच नहीं जीत पाया। ब्राजील टीम का प्रदर्शन स्तर के अनुरुप नहीं रहा और स्टार खिलाड़ी नेमार भी प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए। पॉल कौटिन्हो ने 20वें मिनट में गोल दागते हुए ब्राजील को 1-0 की बढ़त दिलाई। ब्राजील मध्यांतर तक 1-0 से आगे था। स्टीवन जुबेर ने 50वें मिनट में हैडर के जरिए गोल दागते हुए स्विट्जरलैंड को 1-1 की बराबरी दिलाई। ब्राजील का गेंद पर नियंत्रण ज्यादा समय था, इसके बावाजूद वे स्विस टीम को पूरी तरह दबा नहीं पाए। 20वें मिनट में ब्राजील के मार्सेलो के क्रॉस को स्विस डिफेंडर ने हैडर के जरिए क्लियर करने की कोशिश की, लेकिन 25 गज की दूरी से कोटिन्हो ने शानदार राइट फुटर से गोलकीपर यान सोमर को चकमा देते हुए गोल दागा। इसके बाद ब्राजील ने कई आक्रमण किए, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। 50वें मिनट में जारदान शाकिरी द्वारा लिए गए कॉर्नर पर अनमार्क्ड खड़े जुबेर ने जंप कर हैडर के जरिए गोल करते हुए स्विट्जरलैंड को 1-1 की बराबरी दिलाई। इसके बाद नेमार, कोटिन्हो और फर्नान्डिन्हो ने कई प्रयास किए, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए।