नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में इसी साल होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप टूनार्मेंट की स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) ने बीते दिन विश्वकप ट्रॉफी की विभिन्न शहरों में यात्रा का कार्यक्रम घोषित किया। फीफा यू-17 विश्व कप ट्रॉफी 17 अगस्त से 26 सितंबर के बीच 40 दिन में 9,000 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी। उल्लेखनीय है कि भारत में पहली बार फीफा के किसी टूनार्मेंट का आयोजन हो रहा है, जो 6 अक्टूबर से शुरू होगा।
इस दौरान ट्रॉफी फीफा यू-17 विश्व कप की मेजबानी करने वाले छह शहरों से होकर गुजरेगी, जिसकी शुरुआत राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से होगी। यात्रा के दौरान इन मेजबान शहरों के खेल प्रशंसकों के लिए ट्रॉफी को प्रदर्शित किया जाएगा। दिल्ली में यह दौरा 17 अगस्त से शुरू होगा, जो 22 अगस्त तक जारी रहेगा। इसके बाद गुवाहाटी में 24 से 29 अगस्त तक जारी रहेगा।
इसके बाद फीफा यू-17 विश्व कप की ट्रॉफी 31 अगस्त से 5 सितम्बर के बीच कोलकत्ता दौरे पर रहेगी। इसके बाद यह मुंबई का रुख करेगी, जहां 6-10 सितम्बर रहेगी। गोवा में ट्रॉफी दौरा 14 से 19 सितम्बर तक होगा और इसके बाद कोच्चि में 21 से 26 सितम्बर तक जारी रहने के बाद इस दौरे का समापन होगा। इस ट्रॉफी दौरे के बारे में स्थानीय आयोजन समिति के प्रमुख प्रफुल पटेल ने कहा, ‘यह ट्रॉफी अनुभव हमारे टूनार्मेंट के प्रचार की अंतिम कड़ी है और यह बेहद अहम है, क्योंकि इस दौरे से प्रशंसकों को करीब से ट्रॉफी को देखने का मौका मिलेगा।’