भारतीय फुटबॉल टीम ने FIFA रैंकिंग में कमाल दिखाया है। सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय फुटबॉल टीम ने पिछले कुछ समय में शानदार परफॉर्मेंस किया है। इसके चलते ही टीम इंडिया ने पांच साल के लंबे इंतजार के बाद पहली पारी डबल डिजिट में रैंकिंग हासिल कर ली है। FIFA रैंकिंग में टीम इंडिया इस वक्त 99 रैकिंग के साथ मौजूद है, जो कि पिछले कुछ समय से 100 पर अटकी हुई थी।
इसकी जानकारी भारतीय फुटबॉल टीम ने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी।दरअसल, हालिया FIFA Rankings 2023 में भारतीय फुटबॉल टीम ने मॉरीटानिया को पीछे छोड़ दिया है। 100वें स्थान पर इस वक्त लेबनाम है, जबकि मॉरीटानिया 101वें स्थान पर खिसक गई है। ताजा रैंकिंग से पहले मॉरीटानिया 99वें स्थान पर थी, लेकिन भारतीय फुटबॉल टीम ने बाजी मारते हुए 99वां स्थान हासिल कर लिया है।
साल 2018 में भारतीय टीम की रैंकिंग 96 थी, लेकिन इसके बाद भारत का ग्राफ गिरता चला गया और अब 5 साल के बाद साल 2023 में टीम फिर से डबल डिजिट में रैंकिंग हासिल करने में सफल हुई है। गौरतलब है कि भारतीय फुटबॉल टीम ने जुलाई के पहलो सप्ताह ही सैफ चैंपियनशिप जीती। इस खिताबी मैच में भारतीय टीम ने कुवैत को हराया था। इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद भारतीय टीम को खास फायदा मिला है।