भोपाल। खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बुधवार को प्रदेश भर के सभी खेल अधिकारियों की क्लास ली। सभी को वन-टू वन समझाइश देते हुए कहा कि मुस्तैदी और गंभीरता से काम करें, ताकि ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभाएं खोजी जा सकें। उन्होंने सभी से विधायक ट्रॉफी की भी रिपोर्ट ली। जिस जिले में विधायक ट्रॉफी अभी तक आयोजित नहीं की जा सकी और अन्य योजनाओं पर भी ठीक से काम नहीं हुआ है। उन्हेंे फटकार भी लगाई। इस बीच खेल संचालक उपेंद्र जैन ने कहा कि ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने खेलों इंडिया, मुख्यमंत्री कप और स्कूल गेम्स में पदक जीते हैं, उन्हें मप्र राज्य अकादमी की ट्रायल में शामिल करें ताकि बच्चों को बेहतर अवसर मिल सके। इस दौरान संयुक्त संचालक डॉ. विनोद प्रधान, उपसंचालक बीएस यादव और पीएस बुंदेला भी मौजूद थे।
जैकब ने फिटनेस गुर सिखाए : फिटनेस एक्सपर्ट वैस्ना जेकब ने सभी जिला खेल अधिकारियों और खिलाड़ियों को फिटनेस गुर सिखाए। स्टेडियम के जिम में खेलमंत्री की मौजूदगी में उन्होंने सभी को पावर प्लेट बायब्रेशन टेक्नालॉजी का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया।
इनको पड़ी फटकार : स्टेडियम का सही उच्चारण नहीं कर पाने लिए ग्वालियर के जिला खेल अधिकारी को जमकर फटकार पड़ी। जिला खेल अधिकारी बार-बार स्टेडियम की जगह स्टोडियम उच्चारण कर रहे थे। इस पर वरिष्ठ अधिकारी नाराज हो गए। उन्होंने इस बात के लिए यहां तक कह दिया कि क्यों ने तुम्हें कम्पलसरी रिटायरमेंट दे दिया जाए। इसके अलावा एक खेल अधिकारी को जमीन आवंटन में देरी के लिए भी फटकार लगी।