भोपाल: नई दिल्ली में आयोजित FISU विश्व विश्वविद्यालय चैंपियनशिप शूटिंग 2024 में मध्य प्रदेश के होनहार निशानेबाज़ Aishwarya Pratap Singh Tomar ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 50 मीटर थ्री पोज़िशन्स (3P) स्पर्धा में स्वर्ण पदक दिलाया। भारतीय टीम में Aishwarya के साथ Adriyan Karmakar और Parikshit Singh Brar शामिल थे, जिन्होंने कुल 1750-88x अंक अर्जित कर यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया।
इसके अलावा, व्यक्तिगत स्पर्धा में भी Aishwarya ने 458.2 अंक के साथ रजत पदक हासिल किया, जिसमें उन्होंने Kneeling (153.3), Prone (51.8, 51.6, 49.9), और Standing (52.6, 51.9, 52.5) पोजीशन में शानदार अंक अर्जित किए।इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने Aishwarya और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा, “Aishwarya और उनकी टीम ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है। उनका यह स्वर्ण पदक सभी युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।