भोपाल। मध्यप्रदेश मार्शल आर्ट्स अकादमी की पांच महिला मुक्केबाजों का
चयन भारतीय शिविर में हुआ है। इस शिविर का आयोजन 17 मई से भोपाल में किया
जा रहा है। अकादमी के मुख्य कोच विश्वामित्र अवार्डी रोशनलाल ने बताया कि शिविर का
आयोजन साई सेंटर, गोरागांव में 17 मई से किया जा रहा है। इसमें देश भर से
चुनिंदा बॉक्सर हिस्सा ले रही है। मध्यप्रदेश अकादमी से अंजलि (48
किग्रा), मनी (51 किग्रा), दीपा (54 किग्रा), नैंसी (64 किग्रा) और
श्रुति (75 किग्रा) का चयन शिविर में हुआ है। इस शिविर में प्रदर्शन के
आधार पर भारतीय टीम का चयन होगा। उल्लेखनीय है कि अकादमी से पूर्व में भी
महिला मुक्केबाजों का चयन भारतीय टीम में हुआ है और उन्होंने पदक जीतकर
मध्यप्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।