नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्णामचारी श्रीकांत ने शुभमन गिल को ‘अत्यधिक ओवररेटेड’ क्रिकेटर करार दिया है। उन्होंने टीम मैनेजमेंट से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों को अधिक मौका देने का आग्रह किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि शुभमन गिल एक ओवररेटेड क्रिकेटर हैं, लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी। वह अत्यधिक ओवररेटेड क्रिकेटर हैं।’
सूर्यकुमार को मौके क्यों नहीं?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रीकांत ने कहा कि जब शुभमन गिल को इतना अधिक मौका मिल रहा है, तो कुछ लोग सोच सकते हैं कि क्या सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को भी टेस्ट में अधिक मौका दिया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘सूर्यकुमार ने टेस्ट में बहुत अच्छी शुरुआत नहीं की, लेकिन उनके पास तकनीक है और उनमें क्षमता है। लेकिन चयनकर्ताओं और प्रबंधन ने अब उन्हें व्हाइट-बॉल विशेषज्ञ के रूप में शामिल कर लिया है। इसका मतलब है कि आपको नई प्रतिभाओं को देखना होगा।’
ऋतुराज और साई सुदर्शन को क्यों नहीं चुनते चयनकर्ता?
हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन गिल ने 5 पारियों में केवल 93 रन बनाए। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। श्रीकांत ने कहा, ‘लेकिन उन्होंने (चयनकर्ताओं) उन्हें चुनने की जहमत नहीं उठाई। इस बीच साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी ‘ए’ दौरों पर धमाल मचा रहे हैं। आपको इस तरह की प्रतिभाओं को बढ़ावा देना होगा, लेकिन इन्हें चुनने की जगह वे (चयनकर्ता) शुभमन गिल को चुनकर चक्कर काट रहे हैं।’
SENA देशों में रन बनाना चुनौती
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रीकांत ने कहा, ‘गिल अभी इसलिए टिके हुए हैं क्योंकि उन्हें दस मौके मिलते हैं और नौ असफलताओं के बाद वह दसवें मौके पर रन बना लेते हैं। और इसी वजह से उन्हें सफल होने के लिए और दस मौके मिल रहे हैं। भारतीय विकेटों पर कोई भी रन बना सकता है, चुनौती SENA देशों में या घर से बाहर रन बनाने की है। यहीं पर केएल राहुल जैसे खिलाड़ी टेस्ट पास करते हैं।’