हाॅकी अकादमी और साई के मध्य हुआ मैत्री मैच- 3-1 से साई भोपाल विजयी
भोपाल। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस 29 अगस्त को प्रदेश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मेजर ध्यानचन्द का पुण्यस्मरण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं तथा साईकिल रैली का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘फिट इंडिया’ अभियान का शुभारंभ किया गया। दूरदर्शन पर सीधे प्रसारित ‘फिट इंडिया’ कार्यक्रम का टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित बड़ी स्क्रीन पर भी सीधा प्रसारण किया गया जिसे बड़ी संख्या में मौजूद खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों, अधिकारी और कर्मचारियों ने देखा और सराहा। राष्ट्रीय खेल दिवस पर ख्ेाल और युवा कल्याण विभाग द्वारा साईकिल रैली, हाॅकी के अंतर्राष्ट्रीय सुप्रसिद्ध खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक श्री मीर रंजन नेगी का व्याख्यान तथा हाॅकी का मैत्री मैच का आयोजन किया गया। इस मौके पर पौध रोपण भी किया गया।
साइकिल रैली से मिला नागरिकों को स्वच्छता और पर्यावरण का संदेश
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा टी.टी. नगर स्टेडियम से आज प्रातः 7.00 बजे साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली को अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी खिलाड़ी रागिनी मार्को, हाकी खिलाड़ी विवेक सागर और सेलिंग खिलाड़ी हर्षिता तोमर ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए बोर्ड ऑफिस चैराहे से वापस टी.टी. नगर स्टेडियम पहुंची जहां इसका समापन हुआ। साईकिल रैली में विधायक श्री कुणाल चैधरी, संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ एस एल थाउसेन सहित अन्य अधिकारियों, खेल प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों ने भागीदारी की। साइकिल रैली के माध्यम से नागरिकों को पर्यावरण और स्वच्छता का संदेश दिया गया। रैली से पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का विधायक शाजापुर श्री कुणाल चैधरी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया।
लोग कहते है जिंदगी एक खेल है, मैं कहता हूं खेल ही जिंदगी है-श्री मीर रंजन नेगी
राष्ट्रीय खेल दिवस पर टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित मार्शल आर्ट हाॅल में आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में हॉकी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, देश के एक नंबर गोलकीपर एवं एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशिया कप की पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के प्रशिक्षक रहे श्री मीर रंजन नेगी ने खेलों में बेहतरी और सफलता के संबंध में खिलाड़ियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने वर्ष 1975 के विश्व कप से लेकर 2003 में हैदराबाद में आयोजित एफ्रो-एशियन गेम्स तक के संस्मरण सुनाते हुए मुश्किलों में भी हिम्मत नहीं हारने, देश के लिए खेलकर जीतने के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ‘‘लोग कहते है जिंदगी एक ख्ेाल है, मैं कहता हूं खेल ही जिंदगी है ।’’
मंत्रमुग्ध होकर सुना श्री नेगी का उद्बोधन
संचालक ख्ेाल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन की पहल पर खिलाड़ियों के लिए व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्री मीर रंजन नेगी के प्रेरणादायी उद्बोधन को खिलाड़ियों ने मंत्रमुग्ध होकर सुना और उनके अनुभवों का लाभ उठाया। इस मौके पर श्री नेगी के संघर्षपूर्ण और सफल जीवन पर केन्द्रित लघु फिल्म भी खिलाड़ियों को दिखायी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल संचालक डाॅ. थाउसेन ने कहा कि हार और जीत खेल का अहम हिस्सा है। खेल संचालक डाॅ. थाउसेन ने श्री नेगी को उनके बहुमूल्य सुझावों और अनुभवों से खिलाड़ियों को रूबरू कराने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने श्री नेगी और तमिलनाडू राज्य के खेल और युवा कल्याण विभाग के अधोसंरचना प्रबंधक सुश्री मेरी रिजिना, श्री बाबू राजेन्द्रन और श्री परम धमन को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। प्रारंभ में खेल संचालक डाॅ. थाउसेन ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
मैत्री मैच में साई ने अकादमी को 3-1 से हराया
मेजर ध्यानचन्द हाॅकी स्टेडियम पर आज खेले गए मैत्री मैच में साई भोपाल ने मध्य प्रदेश राज्य हाॅकी अकादमी को 3-1 से हराया। हाॅफ टाईम तक साई की टीम 1-0 से आगे थी। अकादमी के खिलाड़ी अख्तर अली ने अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल किया जबकि साई के खिलाड़ी जगन ने एक और मनीष शर्मा ने दो गोल मारे। विजेता और उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व खेल संचालक डाॅ. थाउसेन ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी।