भोपाल। पीएंडजी और सेकंड इनिंग ने यहां खेले जा रहे पहले गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार के मुकाबले जीत लिए हैं। पीएंडजी ने जहां आर्किटेक्ट-11 को 71 रनों से हराया। वहीं सेकंड इनिंग ने एम्स को आठ विकेट से मात दी। ओल्ड कैंपियन मैदान पर पीएंडजी ने पहले तो 6/177 रन का स्कोर बनाया। उसके बाद आर्किटेक्ट एकादश के बल्लेबाजों को 106 रनों पर चलता कर दिया। उसकी ओर से अम्बू ने 39 और सत्या ने 33 रनों का निजी स्कोर बनाया। आर्किटेक्ट के लिए गेंदबाज संकट ने दो विकेट लिए।
अर्नव, डेनियल, विनय के हिस्से एक-एक सफलताएं आईं। पीएंडजी की ओर से गेंदबाजी करते हुए साजिद, अम्बू, प्रिय रंजन एवं मनोज ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। दूसरे मुकाबले में एम्स ने 17.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रन बनाए। उसकी ओर से मुकेश उपाध्याय ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। सेकंड इनिंग के लिए वरुण, इहित, अमित और वैभव ने 2-2 विकेट हासिल किए। जवाबी पारी में सेकंड इनिंग ने जरूरी रन 14.1 ओवर में 2 विकेट पर बना लिए। उसकी ओर से श्रेयस ने नाबाद 46 और इहित ने 22 रनों की पारी खेली। एम्स की ओर से मुकेश और जहीर को एक-एक विकेट मिले। अम्बू और श्रेयस को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी के सचिव डॉ. सुशील सिंह ठाकुर और वरिष्ठ क्रिकेटर एमके सूदन ने पुरस्कार वितरण किया।