म.प्र. के अर्थव व दक्ष आसानी से क्वालीफाइंग के दूसरे दौर में एम-25 (पुरुष) 30 हजार डॉलर टेनिस टूर्नामेंट
भोपाल: भारतीय टेनिस संघ के तत्वावधान में मध्यप्रदेश टेनिस संघ द्वारा आयोजित व गोदरेज प्रापर्टीज लि. एवं यलो डायमंड द्वारा प्रायोजित आईटी एफ वर्ल्ड टेनिस टूर आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर एम-25 (पुरुष) 30 हजार डॉलर टेनिस टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग के पहले दौर में मध्यप्रदेश के अर्थव नीमा और दक्ष प्रसाद ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई।इन्दौर टेनिस क्लब में सोमवार से शुरू हुए इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग के पहले दौर में म.प्र. के वाइल्ड कार्ड प्राप्त अर्थव नीमा ने भारत के ही पारितोष पंवार को सीधे सेटों में 6-0, 6-3 से पराजित किया। वहीं म.प्र. के ही दक्ष प्रसाद ने भारत के ही रिषित देखणे को 6-1, 6-1 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। अन्य मुकाबलों में अमेरिका के अनिरूद्ध राव ने अनुप बंगार्गी को थोड़े संघर्ष के बाद 6-3, 7-6(2) से, भारत के रोहन मेहरा ने रूस के अर्खिप कोजलोव को 3-6, 6-0, 10-3 से, वियतनाम के हा मिह डूक यू ने वत्सल मनीकंतन को 6-3, 6-2 से, आर्यन लक्ष्मनन ने चाहिर वारिक को 6-3, 6-4 से, प्रियांशु चौधरी ने आदित्य वर्धन को 6-1, 6-1 से, वाइल्ड कार्ड धारी क्रिश त्यागी ने अमेरिका के बिक्रमजीत सिंह चावला को 6-2, 6-2 से हराया।
यूक्रेनी खिलाड़ी ने भी दिखाया दम
यूक्रेन के वेदयम कोबोवचुक ने अपना दम खम दिखाते हुए भारत के अनिकेथ वेंकटारमन को 6-0, 7-5 से हराकर दमदारी से दूसरे दौर में प्रवेश किया। वहीं अनुराग अग्रवाल ने अर्थवराज बालानी को 6-3, 6-1 से, यश चौरसिया ने उदित कंबोज को 6-0, 6-3 से, किर्थीवासन सुरेश ने कड़े संघर्ष में आयुश शर्मा को 3-6, 6-4, 10-3 से, वाइल्ड कार्ड धारी नीरज यशपॉल ने तुर्की के ओजान अवानदग्लू को 6-3, 6-4 से, वाइल्ड कार्ड प्राप्त प्रसाद इंगले ने सार्थक सुदन को 6-3, 7-6 (3) से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।