12.1 C
New Delhi
Friday, January 10, 2025

गोदरेज प्रापर्टीज लि. एवं यलो डायमंड आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर एम-25 (पुरुष) 30 हजार डॉलर टेनिस टूर्नामेंट

गोदरेज प्रापर्टीज लि. एवं यलो डायमंड आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर ओलिवर, फ्लोरेंट, समीर व एलिस्टर सेमीफाइनल में एम-25 (पुरुष) 30 हजार डॉलर टेनिस टूर्नामेंट

इंदौर : भारतीय टेनिस संघ के तत्वावधान में मध्यप्रदेश टेनिस संघ द्वारा आयोजित व गोदरेज प्रापर्टीज लि. एवं यलो डायमंड द्वारा प्रायोजित आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर एम-25 (पुरुष) 30 हजार डॉलर टेनिस टूर्नामेंट के एकल वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त ग्रेट ब्रिटेन के ओलिवर क्राफर्ड, चैथी वरीयता प्राप्त फ्रांस के फ्लोरेंट बॉक्स, ग्रेट ब्रिटेन के एलिस्टर ग्रे व अमेरिका के समीर बनर्जी ने सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।

इन्दौर टेनिस क्लब में खेले जा रहे इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के एकल वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के समीर बनर्जी ने धमाकेदार अंदाज में रूस के मैक्सीम जूलोव को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में दस्तक दी। इस मुकाबले में समीर ने 8 एस लगाए, जबकि मैक्सीम में 3 एस लगाए। हालांकि समीर ने तीन डबल फाल्ट किए जबकि मैक्सीम ने मात्र 1 डबल फाल्ट किया। समीर ने उम्दा सर्विस और शानदार बैक हैंड का प्रदर्शन करते हुए मैक्सीम को 1 घंटा 54 मिनट तक चले मुकाबले हराया। पहला सेट हारने के बाद समीर ने जोरदार वापसी की। पहला दूसरे सेट में समीर ने मैक्सीम को वापसी का मौका नहीं दिया, जिसका फायदा उन्हें चैथे सेट में भी मिला और उन्होंने दो लगातार सेट जीत मैच भी अपने झोली में डाल लिया।

दूसरे क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के तीसरी वरीयता प्राप्त ओलिवर क्राफर्ड ने यूक्रेन के यूरली झावाकियन को 2 घंटे 37 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 6-4, 6-7, 6-2 से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया। ओलिवर ने पहला सेट जीता, और दूसरे सेट में भी जीत के करीब पहुंच गए थे, लेकिन यूरली ने जोरदार वापसी की और मैच 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इस मुकाबले में ओलिवर ने उम्दा प्लेसमेंट और फोरहैंड का खेल दिखाया, जिसको देख इंदौरी दर्शन मंत्रमूग्ध हो गए । उन्होंने मैच में कुल 4 एस लगाए और एक भी डबल फाल्ट नहीं किया। जबिक यूरली ने 12 डबल फाल्ट किए और 6 एस लगाए।

तीसरे क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के फ्लोरेंट बॉक्स ने रूस के इगोर अगफोनोव को 6-3, 4-1 से हराया। पहला सेट आसानी से जीतने के बाद दूसरे सेट में भी फ्लोरेंट बढ़त बनाए हुए थे, तभी इगोर स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मैच से हट गए। इस तरह फ्लोरेंट थोड़ी सी मशक्कत के बाद आसानी से अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब रहे। वहीं चैथे क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के एलिस्टर ग्रे ने शीर्ष वरीयता प्राप्त मैथिस ईहार्ड को 6-1, 2-1 से मात देकर अंतिम चार में पहुंचे। इस मुकाबले में मैथिस पांव की मांस पेशियों के खिचाव से परेशान दिखे, उन्होंने डॉक्टरी सलाह भी ली, लेकिन समस्या ज्यादा न हो इसके कारण मैच छोड़ना उचित समझा । इस तरह एलिस्टर भी आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच गए।सुरेश व सोमानी पहुंचे युगल फाइनल में

भारत के दक्षिणेश्वर सुरेश व परीक्षित सोमानी ने बेहतर तालमेल का प्रदर्शन करते हुए युगल वर्ग के पहले सेमीफाइनल में भारत के ही देव जाविया व चिराग दुहान को 6-3, 7-6(1) से हराते हुए फाइनल में जगह सुनिश्चित की। लगभग 1 घंटा 18 मिनट तक चले इस मुकाबले में पहला सेट आसानी से जीतने के बाद दूसरे सेट में देव व चिराग ने वापसी की भरपूर कोशिश की और सेंट को टाईब्रेक तक ले गए, लेकिन यहां उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया, और मैच सुरेश व सोमानी ने अपने नाम कर लिया।

दूसरे सेमीफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के एलिस्टर ग्रे व फ्रांस के मैथिस ईहार्ड ने भारत के आर्यन शाह व ईशाक इकबाल को 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। एक घंटा 7 मिनट तक चले इस मुकाबले में दोनों ही सेट में ग्रेट ब्रिटेन व फ्रांस के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाए रखा और भारतीय जोड़ी को हावी नहीं होने दिया। मैच में जोरदार तालमेल और नेट पर जोरदार खेल ने एलिस्टर और मैथिस को खिताब के और करीब पहुंचाया। युगल वर्ग का खिताबी मुकाबला शनिवार को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles