यूथ अंडर-23 राज्य फेंसिंग चैंपियनशिप
भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य फेंसिंग अकादमी के सौरभ मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम यूथ (अंडर-23) राज्य फेंसिंग चैंपियनशिप में सेबर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, बालिका फोइल में निशा तायडे ने स्वर्ण पदक जीता।
मध्यप्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन और जिला फेंसिंग एसोसिएशन, भोपाल के तत्वावधान में चैंपियनशिप का आयोजन तात्या टोपे स्टेडियम में किया जा रहा है। सेबर इवेंट में सौरभ ने अकादमी के सात्विक सिंह को हराकर स्वर्ण पदक जीता। अकादमी के ही भव्य सिंह और ग्वालियर के शाश्वत कटारे ने कांस्य पदक जीते। बालिका फोइल इवेंट में अकादमी की निशा ने ग्वालियर की संजना चोपड़ा को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। सृष्टि सेन और अरुणिमा श्रीवास्तव को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। चैंपियनशिप में ईपी के इवेंट गुरुवार को खेले जाएंगे।