18.1 C
New Delhi
Tuesday, November 26, 2024

मध्यप्रदेश अकादमी भोपाल के करातेबाजों का गोल्डन सिक्स

भोपाल। मध्यप्रदेश कराते अकादमी भोपाल के करातेबाजाें ने गजब का प्रदर्शन करते हुए चौथी साउथ एशियन कराते चैंपियनशिप में छह स्वर्ण समेत कुल आठ पदक जीते हैं। स्टार खिलाड़ी सुप्रिया जाटव और अपर्णा चौहान ने डबल स्वर्ण जीते। दोनों ने व्यक्तिगत मुकाबलों में स्वर्णिम किक जमाने के बाद टीम इवेंट में भी देश को सोना दिलाया है। साथ ही ईशा मालवीय, वंशिका तंवर, अंकिता शर्मा, पलाश समाधिया, अजय यादव और राहुल शुक्ला ने भी स्वर्ण जीते। श्रीलंका में आयोजित चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय टीम में अकादमी के 10 खिलाड़ी शामिल थे। इसमें सुप्रिया जाटव ने कुमीते की सीनियर महिला टीम और व्यक्तिगत स्पर्धा के -55 किग्रा में एक-एक स्वर्ण जीते। जबकि अपर्णा ने काता में सीनियर महिला टीम और व्यक्तिगत स्पर्धा के -45 किग्रा में दो सुनहरे तमगे पाए। स्पर्धा के कुमीते व्यक्तिगत महिला -47 किग्रा में ईशा मालवीय ने एक स्वर्ण पदक जीता। उनके अलावा काता के टीम इवेंट में वंशिका तंवर, अंकिता शर्मा, पलाश समाधिया, अजय यादव और राहुल शुक्ला के हिस्से में भी एक-एक गोल्ड मेडल आए। सलोनी पाटीदार को काता व्यक्तिगत महिला में रजत और नितिन सिंह को काता व्यक्तिगत पुरुष में कांस्य पदक मिला।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles