नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिट हो गए हैं और मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। शमी बुधवार (12 नवंबर) को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। वह बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच इंदौर में रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे। शमी पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही मैदान से दूर है। 19 नवंबर 2023 को वह आखिरी बार क्रिकेट मैच खेले थे। स्पोर्टस्टार के अनुसार शमी अभी टीम से जुड़े नहीं हुए हैं, लेकिन बंगाल के कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने पुष्टि की है कि वह मंगलवार (12 नवंबर) को इंदौर पहुंचेंगे और खेल में हिस्सा लेंगे। शमी को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) से भी आवश्यक मंजूरी मिल गई है।
बेंगलुरु में की थी गेंदबाजी
बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद मोहम्मद शमी ने भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर के खिलाफ काफी गेंदबाजी की थी और अच्छी लय में दिखाई दिए थे। काले रंग की स्लीवलेस टी-शर्ट, शॉर्ट्स पहने और अपने बाएं घुटने पर पट्टी बांधे शमी ने बाएं हाथ के नायर को राउंड द विकेट से गेंदबाजी की, लगातार अच्छी लेंथ के क्षेत्र में गेंद डाली और कभी-कभी बाउंसर भी फेंके।
भारतीय टीम में हो सकते हैं शामिल
शमी की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी भारत के लिए भी अच्छी खबर है। टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के पांच टेस्ट मैचों के दौरे पर रवाना हो गई। क्रिकबज के अनुसार पिछले महीने कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि शमी दौरे के कुछ हिस्से के लिए फिट हो जाएँगे। हालांकि, शमी को पहले से घोषित टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन अगर वह फिट रहते हैं तो वे अभी भी टीम में शामिल हो सकते हैं।