भोपाल। मध्यप्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोतियोगिता में भोपाल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। भोपाल ताइक्वांडो एसोसिएशन की टीम में रेहान खान, अब्दुल वासे, नाज़िम खान, मोहम्मद आमिर और अन्य खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। रेहान ने शानदार प्रदर्शन कर दो बाउट जीती, हालांकि पदक से पहले बाउट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनके प्रदर्शन की सभी ने सराहना की। भोपाल ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज जैन, सचिव सैयद शहादत हुसैन, उपाध्यक्ष वसीमुद्दीन सिद्दिकी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए बधाई दी।