अहमदाबाद: मयंक यादव की तूफानी गेंदबाजी के सामने ध्वस्त हुए पंजाब के बल्लेबाजी क्रम को गुरुवार को मोटेरा की धीमी पिच पर गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। पंजाब किंग्स ने विरोधी के मैदान पर अपने पिछले दो मुकाबले गंवाए हैं और टाइटंस के खिलाफ हार से उसकी राह मुश्किल हो सकती है। दूसरी तरफ टाइटंस की टीम पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर सात विकेट की आसान जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी है। पंजाब किंग्स की टीम के पास पिछले मैच में मयंक की गति का कोई जवाब नहीं था और उसके शीर्ष क्रम के अधिकांश बल्लेबाज नियमित रूप से 150 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे इस तेज गेंदबाज का सामना करने के लिए तैयार नहीं थे। मयंक बल्लेबाजों के शरीर को लक्ष्य बनाकर गेंदबाजी कर रहे हैं जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है।
किन 11 के साथ उतरेगी गुजरात टाइटंस?
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने पिछले मैच में आसानी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत दर्ज की थी। ऐसे में उम्मीद है कि वह अपने विनिंग कॉम्बिनेशन को ना छेड़ें और सेम प्लेइंग 11 के साथ उतरें। हालांकि हो सकता है कि गुजरात अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन की अंतिम 11 में जगह बनाए।
गुजरात टाइटंस संभावित 11
गुजरात: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, डेविड मिलर, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे और मोहित शर्मा।
कैसी होगी पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11?
पंजाब किंग्स के विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो, जॉनी बेयरस्टो भी पिछले मैच में फॉर्म में आ गए हैं। सैम करन टीम की अहम कड़ी हैं। कागिसो रबाडा को भी प्लेइंग 11 से टीम बाहर नहीं करना चाहेगी। ऐसे में लियाम लिवंगस्टोन की जगह पंजाब सिकंदर रजा या राइली रूसो को मौका दे सकती है। इसके अलावा हर्षल पटेल का प्रदर्शन अब तक तीनों ही मैचों में काफी निराशाजनक रहा है। उनकी जगह पंजाब ऋषि धवन को मौका दे सकती है।
पंजाब किंग्स संभावित 11
पंजाब: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा/ राइली रूसो, सैम करन, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।