भोपाल। ट्रेप शूटिंग में चार स्वर्ण सहित दस पदक जीतने वाले मप्र को 26वीं अखिल भारतीय जीवी मावलंकर ट्राफी शूटिंग चैंपियनशिप की स्कीट में राजेश यादव ने रजत दिलाया। इस पदक से मप्र के पदकों की संख्या 11 हो गई। इसमें कर्नाटक और पंजाब के निशानेबाजों ने स्वर्ण जीते। मप्र राज्य शूटिंग अकादमी बिशनखेड़ी रेंज में 14 अक्टूबर से खेली जा रही इस प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण खेल संचालक उपेंद्र जैन और ओलिंपियन मनशेर सिंह ने किया।
अंतिम दो दिन स्कीट मुकाबले हुए। इसमें कर्नाटक के रजनीश शेट्टी ने स्वर्ण, राजस्थान के शशिकांत शर्मा ने रजत और और फैजल सेफी ने कांस्य जीता। जूनियर बालक में पंजाब के बीएस गिल ने स्वर्ण, मप्र के राजेश यादव ने रजत तथा राजस्थान के परीक्षित सिंह राणावत ने कांस्य जीता।
खेल संचालक ने किया पुरस्कृत
स्पर्धा के समापन अवसर पर संचालक खेल और युवा कल्याण विभाग उपेंद्र जैन ने विजेताओं को पदक प्रदान किए। इस अवसर पर राज्य शूटिंग अकादमी के तकनीकी सलाहकार एवं मुख्य प्रशिक्षक मनशेर सिंह सहित खेल विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ये सम्मानित
चैंपियनशिप को सफल बनाने में सहयोग करने पर एनआरआई के आफिसियल्स, रैफरी, प्रशिक्षक आदिक को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें मनशेर सिंह, अमरजंग सिंह, एम. पदमनाभम, राकेश गुप्ता, हेमराज, युवराज, किशन कुमार, हिमांशु, श्रीमती नीता वर्मा, एसके मिश्रा, बाला दत्त, अर्जुन सिंह, प्रमोद एवं इंद्रजीत सिकंदर आदि शामिल थे।