माधुरिमा सेवा संस्कार फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय दिव्यांग प्रीमियर लीग का आयोजन दिनांक 8 जनवरी से 10 जनवरी तक स्थानीय एस.डी.सी क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड पर खेला गयl रोमांचित कर देने वाले इस राष्ट्रीय दिव्याआंग प्रीमियर लीग में देश के लगभग 105 अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया फाइनल मैच भोपाल एवं ग्वालियर के मध्य खेला गया l
भोपाल ने टॉस जीतकर ग्वालियर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया दर्शकों से भरे मैदान में ग्वालियर में निर्धारित 15 ओवर में 156 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें श्याम ने 37 रन यश ने 35 रन जितेंद्र ने 27 और कैलाश प्रसाद ने 24 रनों की आकर्षक पारी खेल कर दर्शकों की तालियां बटोरी l भोपाल की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुकामिल और धर्मेंद्र ने दो-दो विकेट निखिल और बृजमोहन ने एक-एक विकेट प्राप्त किया l 157 के लक्ष्य को करने उतरी भोपाल दिव्यांग टीम 140 रन ही बना पाई और ग्वालियर 16 रनों से विजय हुईl भोपाल की ओर से निखिल मेवाड़ा ने सर्वाधिक 62 रन और वेदांत गुप्ता ने 31 रनों की आकर्षक पारी खेली l ग्वालियर टीम के गेंदबाज मनीष ने दो रामकिशोर और कैलाश ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया l
समापन समारोह के मुख्य अतिथि सतना के महापौर श्री योगेश ताम्रकार और कार्यक्रम की अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर स्वप्ना वर्मा, विशिष्ट अतिथि उत्तम बनर्जी समाजसेवी ,श्री हरभजन सिंह सिरसा, नीलम अग्रवाल (इनरव्हील क्लब ऑफ मैहर) पठान चाचा ,मोनु घई, संजय सरिता गुप्ता जी, अरुण कुमार सिंह, सत्या शर्मा जी, आनंद वर्मा (पेटू क्लब )और रेखा गुप्ता द्वारा विजेता उपविजेता की ट्रॉफी प्रदान की साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच कैलाश प्रसाद ,टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज गेंदबाज और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट निखिल मेवाड़ा, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षण धर्मेंद्र कुमार,को ट्रॉफी और इनामी राशि प्रदान की गई l