17.6 C
New Delhi
Wednesday, February 5, 2025

Rohit Sharma की जगह हार्दिक पंड्या को मुंबई का कप्तान बनाया, विवाद को शांत करने की कोशिश

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के आगाज से पहले रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाए जाने के फैसले ने हर किसी को हैरान किया था। फ्रेंचाइजी ने रोहित की जगह हार्दिक पंड्या को मुंबई का कप्तान बनाया। इसको लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या अब तक ट्रोल किए जा रहे हैं। रोहित को कप्तानी से हटाए जाने पर उनके जिगरी दोस्त ने प्रतिक्रिया देकर इस विवाद को शांत करने की कोशिश की है।

रोहित से बात की होगी मैनेजमेंट ने- कुमार
दरअसल, पूर्व भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार ने इस मामले पर कहा है कि उन्हें ऐसा लगता है कि रोहित को कप्तानी से हटाने का फैसला उनसे चर्चा के बाद ही किया गया होगा। प्रवीण कुमार ने एक यूट्यूबर के साथ बातचीत के दौरान कहा, “मैनेजमेंट ने रोहित से बात जरूर की होगी, मुझे नहीं लगता कि उनसे बिना बात किए उन्हें कप्तानी से हटाया गया होगा। मुझे लगता है कि रोहित के कहने पर ही पंड्या को कप्तान बनाया गया होगा।”

रोहित और कर सकते थे कप्तानी- प्रवीण कुमार
प्रवीण कुमार ने आगे कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा अभी और कप्तानी कर सकते थे, 1-2 साल और वह फ्रेंचाइजी के कप्तान रह सकते थे, लेकिन जो भी है मैनेजमेंट का फैसला है हम इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। प्रवीण कुमार ने इसी बात पर जोर दिया कि उन्हें कप्तानी से हटाने के बारे में उनसे जरूर बात की गई होगी। प्रवीण कुमार ने इस दौरान रोहित को हार्दिक की कप्तानी में खेलने पर किसी तरह की कोई दिक्कत होने से जुड़े सवाल पर कहा कि रोहित को ऐसा कुछ महसूस नहीं होगा।

घरेलू क्रिकेट से दूरी बना रहे खिलाड़ियों को क्या कहा पूर्व गेंदबाज ने?
प्रवीण कुमार ने इस दौरान युवा खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट से दूरी बनाने के मुद्दे पर भी अपनी राय दी। पूर्व गेंदबाज ने कहा कि मैं हमेशा कहता आया हूं कि आईपीएल से पहले आपको रणजी ट्रॉफी खेलनी चाहिए और हमेशा देश के लिए खेलने पर ध्यान देना चाहिए। प्रवीण ने इस दौरान इशान, हार्दिक और अय्यर जैसे खिलाड़ियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि आईपीएल को प्राथमिकता बाद में दो और घरेलू क्रिकेट में अधिक से अधिक खेलो। पूर्व गेंदबाज ने कहा कि आईपीएल से दो महीने पहले आप चोटिल हो जाते हो, देश के लिए क्रिकेट खेलते नहीं हो और आईपीएल के समय आप उपलब्ध हो जाते हो ऐसे नहीं चलेगा आपको घरेलू क्रिकेट खेलना ही होगा। अपने देश के लिए और अपने राज्य के क्रिकेट खेलनी होगी। उन्होंने कहा कि पैसा कमाने पर ध्यान लगाओ लेकिन देश के लिए क्रिकेट खेलने पर भी ध्यान दो।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles