22.9 C
New Delhi
Monday, March 10, 2025

महाराष्ट्र को हरा कर हरियाणा ने जीती महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप

महाराष्ट्र को हरा कर हरियाणा ने जीती महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप

हरियाणा के मुक्केबाजों ने सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 19 पदक पक्के किये

स्वीयाटेक, रिबाकिना जीतीं ; सबालेंका, जाबौर दूसरे दौर में बाहर

पुणे,
मेजर ध्यान चंद हॉकी स्टेडियम पिम्परी पुणे (महाराष्ट्र) में हुई 14वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम महाराष्ट्र को 4-1 से हराकर चैंपियन बन गई है। मैच खत्म होने तक दोनों टीमें एक-एक से बराबरी पर रही

हरियाणा टीम की ओर से एक गोल हिसार की दीपिका ने किया मगर महाष्ट्र की ओर से भी एक गोल कर मैच को बराबरी पर खड़ा कर दिया, उसके बाद शूट आउट कराया गया, जिसमें हिसार की उषा और सोनिका ने एक एक गोल किया, वही एक गोल शाहबाद की खिलाड़ी नवनीत कौर ने किया।

सीनियर हॉकी कोच आजाद मलिक ने बताया कि हरियाणा की टीम महाराष्ट्र को 4-1 से हराकर चैंपियन बनी है, उन्होंने बताया कि टीम में हिसार से कैप्टन सविता, उदिता, सोनिका, दीपिका, ऊषा, नीलम, रेखा और शर्मिला, सोनीपत से निशा, ज्योति, महिमा, नेहा, शिल्पी, एकता कोशिक, मोनिका मलिक और शाहबाद से नवनीत कौर, अमनदीप कौर और रीतु रानी ने दमखम दिखाया, टीम के साथ सीनियर हॉकी कोच आजाद सिंह मलिक, मैनेजर जसप्रीत कौर, सहायक कोच दिलबाग सिंह मलिक रहे। वहीं, मैच जितने पर हॉकी हरियाणा के वाइस प्रेजीडेंट सुनील मलिक और सीनियर हॉकी कोच आजाद सिंह मलिक ने टीम को बधाई दी।

 

हरियाणा के मुक्केबाजों ने सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 19 पदक पक्के किये

ग्रेटर नोएडा
 हरियाणा के 19 मुक्केबाजों ने दबदबे भरा प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को यहां तीसरी सब जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्के किये।

हरियाणा की लड़कियों ने 10 जबकि लड़कों ने नौ वर्गों के सेमीफाइनल में जगह बनायी जिससे उनका कम से कम कांस्य पदक पक्का हो गया।

लड़कियों के वर्ग में भूमि (35 किग्रा) और निश्चल शर्मा (37 किग्रा) ने विपरीत अंदाज में जीत के साथ हरियाणा के लिए अच्छे दिन की शुरुआत की।

भूमि ने दिल्ली की अपेक्षा को रेफरी द्वारा तीसरे दौर में मुकाबला रोकने के मात दी जबकि निश्चल ने तमिलनाडु की एस सारा को 3-2 से हराया।

दीक्षा (40 किग्रा), दीया (61 किग्रा), सुखरीत (64 किग्रा) और मंशी मलिक (67+ किग्रा) ने सर्वसम्मत 5-0 के फैसले से जीत हासिल की।

राखी (43 किग्रा) और नव्या (55 किग्रा) ने आरएससी (रैफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से मुकाबले जीते।

खुशिका (49 किग्रा) और नैतिक (52 किग्रा) सेमीफाइनल में पहुंचने वाली हरियाणा की अन्य मुक्केबाज रहीं।

बालक वर्ग में अपनी जीत की लय जारी रखते हुए उदय सिंह (37 किग्रा) ने मिजोरम के जेरी वर्टे पर 5-0 से आसान जीत हासिल की।

नितिन (40 किग्रा), रवि सिहाग (49 किग्रा), नमन (58 किग्रा), सिद्धांत (61 किग्रा) और कार्तिक डागर (70 किग्रा) ने 5-0 के फैसले के साथ अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीते।

हरियाणा के संचित जयानी (46 किग्रा), लक्ष्य (52 किग्रा) और अनमोल दहिया (64 किग्रा) भी सेमीफाइनल में पहुंच गये।

उत्तराखंड के छह मुक्केबाजों ने लड़कों के सेमीफाइनल में प्रवेश किया और दिल्ली की आठ लड़कियों ने भी क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर पदक पक्के किए। फाइनल सोमवार को खेला जायेगा।

स्वीयाटेक, रिबाकिना जीतीं ; सबालेंका, जाबौर दूसरे दौर में बाहर

फ्लोरिडा
अपने करियर के 100वें डब्ल्यूटीए 1000 मैच में वर्ल्ड नंबर-1 पोलैंड की इगा स्वीयाटेक ने मियामी ओपन के दूसरे दौर में इटली की कैमिला जियोर्गी को 6-1, 6-1 से हरा दिया।

 जीत के साथ, पोलिश खिलाड़ी अपने पहले 100 डब्ल्यूटीए-1000 मैचों में 81-19 आंकड़े तक पहुंच गई, और मारिया शारापोवा से बराबरी पर रही और केवल सेरेना विलियम्स (87-13) से पीछे हैं।

स्वीयाटेक, जिन्हें पहले दौर में बाई मिली थी, उन्होंने 2021 सिनसिनाटी के बाद से किसी भी टूर्नामेंट में अपना पहला मैच नहीं हारा है। अब उनका मुकाबला लिंडा नोस्कोवा से होगा, जिनके साथ खेले गए पिछले तीन मैचों में उनका कुल स्कोर 2-1 है। 2024 सीज़न में यह उनकी तीसरी भिड़ंत होगी।

19 वर्षीय चेक ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में तीन-सेटर में जीत हासिल की, लेकिन इगा ने इंडियन वेल्स में जीत हासिल की।

डब्ल्यूटीए के अनुसार, अगर स्वीयाटेक इस सप्ताह खिताब तक पहुंच जाती है, तो वह दो बार सनशाइन डबल (एक ही वर्ष में इंडियन वेल्स और मियामी जीतना) हासिल करने वाली दूसरी महिला बन जाएंगी।

स्टेफी ग्राफ वर्तमान में 1994 और 1996 में दो बार उपलब्धि हासिल करने वाली एकमात्र महिला हैं। स्वीयाटेक को 2022 में अपना पहला सनशाइन डबल मिला।

इस बीच, नंबर 4 वरीयता प्राप्त कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना ने अमेरिकी क्वालीफायर टेलर टाउनसेंड को 6-3, 6-7(3-7), 6-4 से हराकर राउंड 16 में प्रवेश किया।

पिछले साल यहां फाइनलिस्ट रिबाकिना का अगला मुकाबला नंबर 17 वरीयता प्राप्त मैडिसन कीज़ से होगा। अमेरिकी खिलाड़ी वांग ज़िन्यू पर 6-4, 7-6(7-5) से जीत के साथ आगे बढ़ी।

 एक उलटफेर हुआ जब वर्ल्ड नंबर 2 आर्यना सबालेंका और नंबर 6 ओन्स जाबौर मियामी ओपन से बाहर हो गयीं ।

एन्हेलिना कलिनिना ने तीसरे दौर में सबालेंका को 6-4,1-6, 6-1 से हराकर अपने करियर की दूसरी शीर्ष 5 जीत हासिल की।

हालाँकि, जाबौर दूसरे दौर में एलिना अवनेस्यान से 1-6, 6-4,3-6 से हार गईं। यह जीत अवनेस्यान की सीज़न की दूसरी शीर्ष 10 जीत है, 21 वर्षीय खिलाड़ी ने जनवरी में मारिया सकारी पर अपनी पहली जीत दर्ज की थी।

ब्रिटेन की केटी बोल्टर ने भी उलटफेर करते हुए नंबर 11 वरीयता प्राप्त बीट्रिज़ हद्दाद माइया को 6-2, 6-3 से हराया। 16वें राउंड में उनका सामना विक्टोरिया अजारेंका से होगा, जब तीन बार की चैंपियन ने नंबर 7 वरीयता प्राप्त झेंग किनवेन को 6-4, 7-5 से हराया।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles