29.6 C
New Delhi
Thursday, April 3, 2025

हास्य योग एवं स्पोर्ट्स क्लब मिनाल ने किया स्पोर्ट्स मीट आयोजन, 9 से 82 वर्ष के खिलाड़ियों ने दिखाया युवाओं जैसा दमखम

भोपाल। मिनाल रेजिडेंसी हास्य योग एवं स्पोर्ट्स क्लब ने आज अपने स्थापना दिवस पर खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया।इस खेल आयोजन में 9 से 82 वर्ष तक के खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर आयोजन को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में पैदल चाल, रस्साकसी, लाठी खेल, स्लो साइकिल रेस,कुर्सी दौड़ जैसी अनेक मनोरंजन खेलो में चार हास्य क्लबों के 270 महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने युवाओं जैसा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनका उत्साह ओलंपिक खिलाड़ी से कम नहीं था। यह मनमोहक दृश्य आज हास्य योग एवं स्पोर्ट्स क्लब में देखने को मिला। विगत 3 वर्षों से यह स्पोर्ट्स मीट सफलतापूर्वक आयोजित की जा रही है। स्पोर्ट्स मीट में पैदल चाल, हुल्ला हुप,वॉलीबॉल, लाठी फुर्ती गेम,कुर्सी दौड़, स्लो साइकिल रेस, बासकेटबॉल थ्रो (महिला व पुरुष [दिव्यांग]) आयोजित किए गए।सदस्यों के उत्साहवर्धन के लिए विजेताओं को गोल्ड सिल्वर और ब्रांज मंडल से सम्मानित किया गया। इस अनूठे कार्यक्रम का आयोजन हास्य योग एवं स्पोर्ट्स क्लब मिनाल रेजिडेंसी भोपाल के संयोजक व संचालक के के कुशवाहा के मार्गदर्शन में किया गया। वर्तमान में के के कुशवाहा द्वारा चार हास्य क्लब संचालित किये जा रहे हैं। 1- हास्य क्लब मिनाल रेजिडेंसी।(पुरुष)। 2- हास्य क्लब (महिला) न्यू मिनाल रेजिडेंसी। 3- हास्य क्लब (महिला) ओल्ड मिनाल रेजिडेंसी और 4-हास्य क्लब पुरुष शिव मंदिर देव माता संचालित हो रहे हैं। चारों क्लब में लगभग 270 महिला पुरुष सदस्य हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता सैमुअल, महासचिव मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया रहीं। उन्होंने सभी खिलाड़ियो और कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की और खिलाड़ियों को विभिन्न पदकों से सम्मानित किया। महिला खिलाड़ियों के भाग लेने पर उन्होंने अत्यंत प्रसन्नता जाहिर की कि महिलाएं न केवल गृह कार्य में दक्ष हैं वरन खेल के मैदान में भी पुरुषों से कम नहीं है।कुशवाहा जी द्वारा मुख्य अतिथि का बुके और स्मृति चिन्ह से सम्मान किया। निर्णायक की भूमिका में खेल प्रशिक्षक सतीश कुमार पाठक, के के कुशवाहा, रघुवर राय और शशीकांत सोनपुरे ने महिती भूमिका निभाई और कार्यक्रम को निर्विघ्न संपन्न कराया। सभी हास्य क्लब के उन सदस्यों को जिनका योगदान उत्कृष्ट रहा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट व्यक्तियों में सर्वप्रथम एम सेलवराज, डी पी साहू, सत्येंद्र गुर्जर, रमेश मूलचंदानी, श्रीमती अमरजीत कौर, श्रीमती सुनीता सक्सेना,श्रीमती कविता सक्सेना, श्रीमती कल्पना राय, श्रीमती कविता वर्मा और श्रीमती अंजलि प्रकाश का योगदान प्रसंशनीय रहा। के के कुशवाहा के इस नवीन प्रयास की सभी सदस्यों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। पूरे भारत में यह एक अनूठा क्लब है जो ऐसी विभिन्न मनोरंजक और स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियां संचालित कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles