37.5 C
New Delhi
Tuesday, April 29, 2025

IPL में सबसे कम उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने

नई दिल्ली: वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के 47वें मैच में जो पारी खेली वो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। 14 साल की उम्र में वैभव ने वो काम करके दिखा दिया जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी। वैभव ने दिखा दिया कि अगर उनका दिन हो तो वो क्या कुछ कर सकते हैं और उनमें कितनी क्षमता है। राजस्थान के खिलाफ इस मैच में जब गुजरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बना डाले तब दबाव पूरी तरह से रियान पराग की टीम पर था।

अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान के सामने 210 रन के टारगेट को हासिल करने की बड़ी चुनौती थी, लेकिन वैभव की पारी ने इसे बेहद आसान बना डाला और राजस्थान ने 15.5 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाकर मैच को 8 विकेट से जीत लिया और प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वैभव आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले भारतीय बने साथ ही वो इस लीग में सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले भारतीय भी बने। इसके अलावा वो आईपीएल में सबसे कम उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी बने।

गुजरात के खिलाफ 11 छक्के और 7 चौकों की मदद से 38 गेंदों पर 101 रन की पारी खेलने के बाद वैभव ने कहा कि यह काफी अच्छा अहसास है और आईपीएल में ये मेरा पहला शतक है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मैंने जिस तरह से अभ्यास किया था उसका परिणाम अब देखने को मिला। मैं बस गेंद देखता हूं और खेलता हूं। यशस्वी के साथ बैटिंग करना शानदार है और वो मुझे बताते हैं कि क्या करना है और मेरा हौसला बढ़ाते हैं। आईपीएल में शतक बनाना मेरा सपना था और ये साकार हो गया। मुझे अपनी पारी के दौरान किसी भी गेंदबाज से डर नहीं लगा और डर वाली कोई बात नहीं थी। मैं ज्यादा नहीं सोचता और सिर्फ अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करता हूं।

जब वैभव सूर्यवंशी का शतक पूरा हुआ तब पूरे स्टेडियम ने उनके इस कमाल पर खड़े होकर उनका अभिवादन किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विपक्षी टीम के खिलाड़ियों ने भी उन्हें बधाई दी। यही नहीं अब एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि जब वैभव ने अपना शतक पूरा किया उसके बाद टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी अपने व्हील चेयर से उछल पड़े। द्रविड़ के पांव में इन दिनों इंजरी है और वो व्हील चेयर के सहारे से ही टीम को कोच कर रहे हैं, लेकिन वैभव की पारी देखकर वो अपनी तकलीफ भूल गए और उछल पड़े।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles