40.4 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

हेड ने ठोका ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज अर्धशतक, वॉर्नर का 14 साल तो मैक्सवेल का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

नई दिल्ली: स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले टी20आई मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड का तूफानी अंदाज मैदान पर देखने को मिला। हेड ने इस मैच में गजब की पारी खेली और अपनी टीम को 10 ओवर के अंदर ही जीत दिला दी। कंगारू टीम को जीत के लिए 155 रन का टारगेट मिला था, लेकिन हेड की बल्लेबाजी के दम पर इस टीम ने इस लक्ष्य को 9.4 ओवर में 3 विकेट पर 156 रन बनाकर हासिल कर लया और 7 विकेट से मैच जीत लिया।

इस मैच में हेड का तूफान मैदान पर देखने को मिला और उन्होंने 5 छक्के और 12 चौकों की मदद से 25 गेंदों पर 80 रन 320.00 की स्ट्राइक रेट से ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक 17 गेंदों पर पूरा किया और डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल का रिकॉर्ड तोड़कर टी20आई में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम गेंद पर अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने।

ट्रेविस हेड ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले टी20आई मुकाबले में अपना अर्धशतक सिर्फ 17 गेंदों पर ठोक दिया और वो क्रिकेट के सबसे छोटो प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम गेंदों पर फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए और मार्कस स्टाइनिस की भी बराबरी कर ली। स्टाइनिस ने भी साल 2022 में इस टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ 17 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था और अब हेड और स्टोइनिस टी20आई में कंगारू टीम के लिए सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए।

ट्रेविस हेड ने 17 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और डेविड वॉर्नर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। वॉर्नर ने साल 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कंगारू टीम के लिए 18 गेंदों पर टी20आई में अर्धशतक लगाया था। वहीं हेड ने इस पारी के दम पर मैक्सवेल का 10 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। मैक्सवेल ने 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टीम के लिए 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। हेड इन दोनों से आगे निकल गए और स्टोइनिस की बराबरी करते हुए कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

टी20आई में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज अर्द्धशतक

17 गेंदें – मार्कस स्टोइनिस बनाम श्रीलंका, पर्थ, 2022
17 गेंदें – ट्रेविस हेड बनाम स्कॉटलैंड, एडिनबर्ग, 2024
18 गेंदें – डेविड वॉर्नर बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी, 2010
18 गेंदें – ग्लेन मैक्सवेल बनाम पाकिस्तान, मीरपुर, 2014
18 गेंदें – ग्लेन मैक्सवेल बनाम श्रीलंका, कोलंबो (आरपीएस), 2016

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles