नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के अब तक आठ संस्करण हो चुके हैं। जिसमें वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने दो-दो बार खिताब जीता है। इंग्लैंड ने अपना पहला टी20 विश्व कप 2010 में जीता था। तब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया था। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला गया 2022 का सीजन भी इंग्लैंड ने जीता था। पाकिस्तान को फाइनल में 5 विकेट से पटखनी दी थी। टी20 में अक्सर मुकाबलों में चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिलती है। इस छोटो फॉर्मेंट में बल्लेबाज गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हैं। हालांकि कुछ बॉलर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है।
बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के नाम टी20 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2007-2022 के बीच 36 मैचों में 47 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं। उन्होंने 2007-2016 में खेले गए वर्ल्ड कप 39 विकेट चटकाएं है। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा 38 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर है। पाकिस्तान सईद अजमल 36 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं, श्रीलंका के अजंता मेंडिस 35 विकेट के साथ पांचवें रैंक पर है। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वालें गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में भारत का एक भी गेंदबाज नहीं है।
T20 World Cup के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट